Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noise ने लॉन्च किया अपना नया हेडफोन Airwave Max 5, ANC सपोर्ट के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, जानें कीमत

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 04:52 PM (IST)

    स्मार्टवॉच और ईयरफोन बनाने वाली पॉपुलर भारतीय कंपनी Noise ने अपना लेटेस्ट हेडफोन Airwave Max 5 लॉन्च किया है। ये नया हेडफोन पिछले साल लॉन्च किए गए Airwave Max 4 का सक्सेसर है। नया हेडफोन बेहतर आवाज लंबी बैटरी लाइफ और कई नए फीचर्स का वादा करते है। इसकी कीमत 5 हजार रुपये से कम रखी गई है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Noise Airwave Max 5 को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Noise ColorFit Pro 6, ColorFit Pro 6 Max स्मार्टवॉच और Noise Tag 1 की लॉन्चिंग के बाद, होमग्रोन ब्रांड ने इंडियन कंज्यूमर्स के लिए Noise Airwave Max 5 हेडसेट को लॉन्च किया है। नए हेडसेट में 40mm ड्राइवर, 50dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC), 80 घंटे का प्लेटाइम, 3D स्पेशियल ऑडियो और भी बहुत कुछ दिया गया है। आइए जानते हैं Noise Airwave Max 5 की कीमत और बाकी फीचर्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noise Airwave Max 5 की कीमत

    नया Noise Airwave Max 5 फिलहाल 4,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध है। हालांकि, लिमिटेड पीरियड के लिए बैंक ऑफर अप्लाई करने के बाद हेडफोन्स को 4,625 रुपये में खरीदा जा सकता है। हेडफोन कंपनी की ऑफिशियल साइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन के जरिए उपलब्ध है। Airwave Max 5 को कार्बन ब्लैक, काम बेज और काम व्हाइट कलर्स में लॉन्च किया गया है। हेडफोन के साथ 7 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी और 1 साल की वारंटी मिलेगी।

    Noise Airwave Max 5 के फीचर्स

    Noise Airwave Max 5 में बेहतर लिसनिंग एक्सपीरियंस के लिए एर्गोनोमिक डिजाइन है। हेडफोन्स में एन्हांस्ड बेस के लिए 40mm ड्राइवर्स हैं, जो एक एन्हांस्ड ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। Airwave Max 5 में ब्लूटूथ v5.4 कनेक्टिविटी है और दावा किया गया है कि ये 80 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करेगा।

    इस हेडफोन में 50dB तक का एडेप्टिव हाइब्रिड ANC भी है, जो यूजर्स को बैकग्राउंड से अनचाहे नॉइस को ब्लॉक करने देता है। वहीं, क्वाड माइक ENC (एनवायर्नमेंटल नॉइस कैंसिलेशन) कॉल्स या रिकॉर्डिंग के दौरान एन्हांस्ड वॉयस क्लैरिटी ऑफर करते हुए, बैकग्राउंड नॉइस को कम करने में मदद करता है।

    Noise Airwave Max 5 में 30ms तक की लो लेटेंसी है, जो लैग-फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करने में मदद करती है। ये Noise हेडफोन 3D स्पेशियल ऑडियो का भी दावा करते हैं, जो प्रिसाइज ऑडियो डेप्थ ऑफर करके साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। डुअल पेयरिंग फीचर यूजर्स को एक साथ 2 डिवाइस कनेक्ट करने और उनके बीच स्विच करने की परमिशन देता है। हेडफोन्स बेहतर प्रोटेक्शन के लिए IPX5 स्वेट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग ऑफर करते हैं।

    ColorFit Pro 6 और ColorFit Pro 6 Max

    Noise ने बीते दिनों अपनी दो नई स्मार्टवॉच ColorFit Pro 6 और ColorFit Pro 6 Max को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इनकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये रखी गई है।

    यह भी पढ़ें: आ गया Android 16 का पहला पब्लिक अपडेट, इन स्मार्टफोन्स में कर सकते हैं एक्सेस

    comedy show banner
    comedy show banner