Motorola Razr 60 Ultra भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे हैं ये लाजवाब फीचर्स!
Motorola Razr 60 Ultra भारत में लॉन्च हो गया है जिसमें सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलता है। साथ ही इसमें 16GB रैम मिल रही है। डिवाइस के 16GB + 512GB वैरिएंट का प्राइस 89999 रुपये है जिसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं। डिवाइस ड्यूल 50-मेगापिक्सल सेंसर और 50-मेगापिक्सल इनर सेल्फी कैमरा से लैस है। चलिए फोन के अन्य फीचर्स जानें
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola ने दुनिया का 'सबसे पावरफुल' AI फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Motorola Razr 60 Ultra के नाम से इसे पेश किया है। इस डिवाइस में आपको क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलता है और साथ ही इसमें 16GB रैम मिल रही है।
खास बात यह है कि डिवाइस में 4-इंच का बड़ा कवर डिस्प्ले भी मिल रहा है। जबकि सामने की तरफ इसमें 7-इंच का फोल्डेबल इनर स्क्रीन है। डिवाइस ड्यूल 50-मेगापिक्सल सेंसर और 50-मेगापिक्सल इनर सेल्फी कैमरा से लैस है। डिवाइस में 4,700mAh की बैटरी, वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है। चलिए जानें डिवाइस की कितनी है कीमत...
Motorola Razr 60 Ultra की कीमत और कहां से खरीदें?
भारत में मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा के 16GB + 512GB वैरिएंट का प्राइस 89,999 रुपये है, जिसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं। डिवाइस को माउंटेन ट्रेल, रियो रेड और स्कारब कलरवे में पेश किया है। फोन को आप Amazon, Reliance Digital और कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से 21 मई को दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं।
Time to unlock the all-new #MotorolaRazr60ULTRA — the world’s most vibrant and powerful AI Flip phone
Sale starts 21st May, 12 PM on Amazon, Reliance Digital, https://t.co/azcEfy1Wlo, and at leading retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) May 13, 2025
Motorola Razr 60 Ultra के फीचर्स
मोटोरोला के इस नए फ्लिप फोन में 7 इंच का 1.5K pOLED LTPO डिस्प्ले मिल रहा है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही यह फोन HDR10+ और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है। जबकि दूसरी डिस्प्ले 4 इंच की है और यह भी एक pOLED LTPO कवर स्क्रीन है जिसमें आपको 3,000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। यह डिवाइस 165Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है।
सबसे पावरफुल प्रोसेसर
फोन को पावर देने के लिए इसमें सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है, जो 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। डिवाइस में एंड्रॉयड 15-बेस्ड हैलो UI मिलती है। डिवाइस तीन बड़े OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है। इतना ही नहीं फोन में आपको मोटो AI 2.0 फीचर्स और एक डेडिकेटेड मोटो AI Key मिल जाती है।
Motorola Razr 60 अल्ट्रा का कैसा है कैमरा?
कैमरा के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है जिसमें आपको f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.0 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में f/2.0 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।