Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Razr 50 Launched: मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया अपना तगड़ा फ्लिप फोन, फटाफट चेक करें दाम

    Updated: Mon, 09 Sep 2024 01:44 PM (IST)

    मोटोरोला ने भारत में Motorola Razr 50 को लॉन्च कर दिया है। इस फ्लिप फोन को तीन कलर ऑप्शन Spritz Orange Beach Sand और Koala Grey में लाया गया है। फोन सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इस फोन की प्री-बुकिंग 10 सितंबर से की जा सकेगी। इसके अलावा मोटोरोला फोन की पहली सेल 20 सितंबर को लाइव होने जा रही है।

    Hero Image
    मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया अपना तगड़ा फ्लिप फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Motorola Razr 50 लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का नया डिवाइस एक फ्लिप फोन है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Spritz Orange, Beach Sand और Koala Grey में लाया गया है। फोन सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। आइए जल्दी से मोटोरोला के फ्लिप फोन की कीमत, स्पेक्स और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Razr 50 के पावरफुल स्पेक्स

    प्रोसेसर- नया मोटोरोला फोन Octa-core Mediatek Dimensity 7300X (4 nm) चिपसेट और Mali-G615 MC2 के साथ आता है।

    रैम और स्टोरेज- मोटोरोला फोन सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। डिवाइस 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

    डिस्प्ले-नया फ्लिप फोन 6.9 इंच pOLED FHD+ 120hz HiD इंटरनल और 3.63 इंच OLED FHD+ 90Hz HiD एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का मेन डिस्प्ले FHD+ (2640 x 1080) पिक्सल और एक्सटर्नल डिस्प्ले 1056 x 1066 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।

    कैमरा- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन ओआईएस इनेबल्ड 50MP मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड+मैक्रो सेंसर के साथ आता है। मोटोरोला फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है।

    बैटरी- बैटरी स्पेक्स की बात करें तो फोन 4200mAh की बैटरी और TurboPower 33W चार्जिंग के साथ आता है।

    ओएस अपडेट- फ्लिप फोन को 3 साल के ओएस अपग्रेड और 4 चार के सिक्योरिटी पैच अपडेट के साथ रिलीज किया गया है।

    Motorola Razr 50 की कीमत

    Motorola Razr 50 को सिंगल वेरिएंट के साथ 49,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। फोन को सेल में बैंक ऑफर के साथ इस कीमत पर खरीद सकेंगे। फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग कल यानी 10 सितंबर से ही शुरू हो जाएगी। Motorola Razr 50 की भारत में पहली सेल 20 सितंबर को लाइव होगी। फोन को मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

    ये भी पढ़ेंः iPhone 16 Launch Today: Apple आज ला रहा नए आईफोन, कितनी होगी कीमत; कैसे होंगे स्पेक्स