Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Motorola ने लॉन्च किया Moto G62 Wi-Fi और Moto G62 LTE टैब, शुरुआती कीमत 15,999 रुपये

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 02:56 PM (IST)

    Moto G62 वाई-फाई एडिशन को 17 अगस्त की दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। जबकि LTE एडिशन की प्री-बुकिंग 17 अगस्त 2022 की दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग के लिए उपब्ध रहेगा। इसकी बिक्री 22 अगस्त से शुरू होगी।

    Hero Image
    Photo Credit - Moto G62 5G File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola की तरफ से दो नए टैबलेट Moto G62 Wi-Fi और Moto G62 LTE को लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों टैबलेट पावरफुल स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 10.6 इंच की 2K IPS डिस्प्ले दी गई है। इसमें Dolby Atmos क्वॉड स्पीकर्स दिए गए हैं। टैबलेट 7700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। Moto G62 Wi-fi एडिशन 15,999 रुपये में आएगा। जबकि Moto G62 LTE एडिशन 17,999 रुपये में आएगा। वाई-फाई एडिशन को 17 अगस्त की दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। जबकि LTE एडिशन की प्री-बुकिंग 17 अगस्त 2022 की दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपब्ध रहेगा। इसकी बिक्री 22 अगस्त से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto Tab G62 के स्पेसिफिकेशन्स 

    Moto Tab G62 में 10.6 इंच का 2के डिस्प्ल दिया गया है। यह डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्टीरियो स्पीकर के साथ क्रिस्टल-क्लियर मल्टी-डायमेंशनल साउंड एक्सपीरिएंस देता है। Mot Tab G62 एंड्रॉइड 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Moto Tab G62 टैबलेट में 7700mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 20Wh रैपिड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। टैब 1 टीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। Moto G62 टैबलेट में बिल्ट-इन सॉफ्टवेयर सपोर्ट दिया गया है। Moto Tab G62 दो वेरिएंट में आता है।