Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Edge 50 Fusion: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला फोन, फटाफट चेक करें दाम

    मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Motorola Edge 50 Fusion फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी 50MP Sony LYTIA 700C कैमरा के साथ लेकर आई है। फोन को तीन कलर ऑप्शन Marshmallow Blue Forest Blue और Hot Pink में खरीदा जा सकेगा। Motorola Edge 50 Fusion फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से की जा सकेगी।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 16 May 2024 12:11 PM (IST)
    Hero Image
    Motorola Edge 50 Fusion: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Motorola Edge 50 Fusion फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी 50MP कैमरा के साथ लेकर आई है।

    आइए जल्दी से नए मोटोरोला फोन के फीचर्स, कीमत और सेल को लेकर डिटेल्स चेक कर लेते हैं-

    Motorola Edge 50 Fusion स्पेसिफिकेशन

    प्रोसेसर- Motorola Edge 50 Fusion फोन को कंपनी Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ लेकर आई है।

    डिस्प्ले- मोटोरोला फोन 6.7 इंच pOLED Endless Edge डिस्प्ले, 2400 x 1080 पिक्सल Full HD+ रेजोल्यूशन, 144 Hz रिफ्रेश रेट 1600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

    रैम और स्टोरेज- मोटोरोला फोन 12GB तक रैम के साथ लाया गया है। फोन को 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

    कैमरा- नया मोटोरोला फोन 50MP Sony LYTIA 700C कैमरा के साथ लाया गया है। फोन Optical Image Stabilisation सपोर्ट के साथ आता है।

    अल्ट्रावाइड और मैक्रो शॉट के लिए फोन 13MP सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

    बैटरी- मोटोरोला फोन 5000mAh बैटरी और 68W टर्बो पावर चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है।

    ये भी पढ़ेंः 5000mAh बैटरी वाला तगड़ा मोटोरोला फोन आज होगा लॉन्च, इन दमदार फीचर्स के साथ होगी एंट्री

    Motorola Edge 50 Fusion की कीमत

    Motorola Edge 50 Fusion को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है-

    • 8GB+128GB वेरिएंट को 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
    • 12GB+256GB वेरिएंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

    पहली सेल में कितना सस्ता मिलेगा फोन

    मोटोरोला फोन की पहली सेल 22 मई, दोपहर 12 बजे लाइव होगी। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, सेल में मोटोरोला फोन को 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

    फोन की खरीदारी पर बैंक ऑफर के साथ 2000 रुपये की बचत की जा सकेगी। इस डिस्काउंट को ICICI Bank Credit Card के साथ पाया जा सकेगा।