Move to Jagran APP

मोटोरोला का 200 MP वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto X30 प्रो को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का प्लैगशिप फोन है। इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 4500mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में थोड़े विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Thu, 11 Aug 2022 03:17 PM (IST)Updated: Thu, 11 Aug 2022 03:18 PM (IST)
मोटोरोला का 200 MP वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Moto X30 प्रो लॉन्च, यहां जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस PC- Motorola

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला ने अपने फ्लैगशिप मॉडल, मोटो एक्स 30 प्रो भी लान्च कर दिया है। यह पहला ऐसा फोन है जो 200 MP कैमरा के साथ आता है।इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी दी गई है। तो आइए इसके स्पेक्स, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

loksabha election banner

Moto X30 Pro के स्पेसिफिकेशंस

फोन के डिजाइन की बात करें तो Moto X30 Pro के रियर पैनल के दोनों किनारों पर घुमावदार किनारे के साथ आता है। जिसमें एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल भी होता है जिसमें तीन इमेज सेंसर होते हैं। फोन के फ्रंट में सेंटर अलाइन्ड पंच होल कैमरा है। X30 Pro के दाईं ओर एक पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर है, जबकि नीचे एक USB टाइप C पोर्ट, एक स्पीकर ग्रिल और सिम स्लॉट है। सामने की तरफ फोन में 6.73 इंच के पोलेड डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट है।

नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। यह चिपसेट TSMC द्वारा निर्मित एडवांस 4nm प्रक्रिया पर आधारित है और यह अपने पहले वाले स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 पर विभिन्न सुधार किया गया है। इस प्रोसेसर को 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 4,500mAh का बैटरी भी है जो 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके जरिए डिवाइस महज 7 मिनट में 50 फीसदी तक और 19 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाता है। यह 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

कैमरा

मोटोरोला ने Moto X30 Pro के कैमरे पर जोर दिया है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर सैमसंग ISOCELL HP1 200 मेगापिक्सेल कैमरा है जिसका आकार 1/1.22 इंच है। इस कैमरे में एक पूरी तरह से नई सेल तकनीक, एक पिक्सेल बिनिंग तकनीक है, जो पर्यावरण के आधार पर दो से दो, चार से चार या फुल पिक्सेल लेआउट का उपयोग करती है।

अन्य दो सेंसर की बात करें तो पहला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है जिसे 12 मेगापिक्सल के टेलीफोटो शूटर के साथ जोड़ा गया है।इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

कीमत 

Motorola X30 Pro एक प्रीमियम ग्रेड हैंडसेट है । इसके बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,699 युआन (लगभग 549 यूएस डॉलर) से शुरू होता है। वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,199 युआन (लगभग 623 यूएस डॉलर) है, जबकि 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 4,499 युआन (लगभग 668 यूएस डॉलर) है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.