Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुअल कैमरा और Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन की डिटेल

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 10:46 AM (IST)

    मोटोरोला ने इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च किया है। आने वाले समय में इसे यूरोपियन मार्केट में भी पेश किया जाएगा। इसमें डुअल कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं। इस फोन को बजट रेंज में लाया गया है। इसमें कंपनी ने क्या स्पेसिफिकेशन्स और फीचर ऑफर किए हैं। आइए जान लेते हैं।

    Hero Image
    यह फोन चाइना में लॉन्च हुआ है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने हाल ही में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को किफायती प्राइस रेंज में चाइनीज बाजार में पेश किया गया है। कंपनी इसे जल्द ही यूरोपियन बाजार में भी लॉन्च करने वाली है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन्स और फीचर मिलते हैं। आइए जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है स्मार्टफोन की कीमत

    चाइना में लॉन्च किए गए Moto G34 5G में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज स्टोरेज प्रदान की गई है। इसकी कीमत 140 डॉलर यानी लगभग 11,950 रुपये रखी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन Star Black और Sea Blue में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस फोन के 4GB+128GB वेरिएंट को आने वाले समय में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- 16GB रैम, 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा iQOO का ये फोन, यहां जाने डिटेल

    Moto G34 5G के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.5 इंच की Oled डिस्प्ले एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ दी गई है। यह 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

    प्रोसेसर- यह फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर पर संचालित होता है। इसमें 8 GB LPDDR4x रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम मिलती है।

    स्टोरेज- 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है और एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है।

    ओएस- मोटो जी 54 MYUI 6.0 पर आधारित एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट दिया गया है।

    कैमरा और बैटरी की डिटेल

    • मोटोरोला का यह फोन बैकअप को लेकर निराश नहीं करने वाला है क्योंकि इसमें 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का समर्थन करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी प्रदान की गई है।

    • इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।

    • सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

    ये भी पढ़ें- POCO M6 5G धमाकेदार एंट्री को तैयार, 10 हजार रुपये से कम होगा दाम; नया पोस्टर आया सामने