Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP ट्रिपल कैमरे के साथ Moto G31 भारत में लॉन्च, शुरूआती कीमत 12,999 रुपये

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Nov 2021 12:48 PM (IST)

    Moto G31 Launched in India फोन की बिक्री 6 दिसंबर से शुरू होगी। मोटो जी31 को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। Moto G31 का वजन 180 ग्राम होगा। जबकि फोन की थिकनेस 8.45mm होगी। फोन कर्व्ड डिजाइन में आएगा।

    Hero Image
    यह moto G31 की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Moto G31 Launched in India: मोटोरोला (Motorola) के बजट स्मार्टफोन मोटो जी31 (Moto G31) की आज भारत में लॉन्चिंग हो गई है। Moto G31 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64 GB बेस वेरिएंट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आएगा। फोन की बिक्री 6 दिसंबर से शुरू होगी। मोटो जी31 को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। Moto G31 का वजन 180 ग्राम होगा। जबकि फोन की थिकनेस 8.45mm होगी। फोन कर्व्ड डिजाइन में आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफर्स 

    मोटो जी31 को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5 फीसदी की छूट दी जा रही है। जबकि ICICI बैंक मास्टरकार्ड से पहली बार खरीददारी करने पर 10 फीसदी तक की अधिकतम छूट मिलेगी। साथ ही फोन को 451 रुपये की EMI ऑप्शन पर खरीद पाएंगे। कंपनी की तरफ से हैंडसेट पर एक साल और एसेसरीज पर 6 माह की वारंटी दी जा रही है। 

    स्पेसिफिकेशन्स

    Moto G31 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन ब्राइटनेस 700 निट्स और वाइब्रेंट कलर्स और कॉन्टॉस्ट 409 PPI है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरे के तौर पर 50MP सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसे 20W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज में 36 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। फोन के स्पेस को माइ्क्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner