Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G13: भारत में लॉन्च हुआ Motorola का नया फोन, फीचर्स दमदार और कीमत शानदार

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 02:16 PM (IST)

    Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो कंपनी की G सीरीज का सबसे नया फोन है। इस बजट फोन को Moto G13 नाम दिया गया है। इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलताी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Motorola launched its new smartphone moto G13 in india

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Moto G13 को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये भारत में कंपनी का लेटेस्ट बजट G सीरीज स्मार्टफोन है। इस फोन में आपको 6.5-इंच HD + 90Hz स्क्रीन, 4GB रैम और 5000mAh की बैटरी मिलती है। बता दें कि इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक फीचर की बात करें तो इस फोन में आपको 50MP के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस बजट में ये कैमरा मिलता एक अच्छे फीचर को दर्शाता है। आइये, इसके बारे में जानते हैं।

    Moto G13 की कीमत

    इस फोन के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। बता दें कि इस फोन की सेल 5 अप्रैल से शुरू हो रही है। moto G 13 को दो कलर ऑप्शन- मैट चारकोल और ब्लू लैवेंडर में पेश किया गया है।

    Moto G13 के स्पेसिफिकेशंस

    मोटोरोला के इस फोन में आपको 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली LCD स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 576Hz टच सैंपलिंग रेट और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन है।

    प्रोसेसर की बात करें को इस फोन में Octa Core MediaTek Helio G85 12nm प्रोसेसर है, जो 1000MHz ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU, 4GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। बता दें कि इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी के साथ 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    Moto G13 का कैमरा

    Moto G13 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता हैं, जो 50MP का रियर कैमरा, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा के साथ आता है। इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

    इसके अलावा फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

    comedy show banner
    comedy show banner