Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G Stylus 5G 2024: तगड़ी कैमरा क्वालिटी और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ स्टाइलस फोन, जानिए कीमत

    Moto G Stylus 5G (2024) अमेरिका में लॉन्च किया गया है। फोन स्टाइलस पैन के साथ आता है। इसमें सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है और 30 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 10 May 2024 02:22 PM (IST)
    Hero Image
    Moto G Stylus 5G 2024 शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को Stylus pen के साथ पेश किया गया है। अमेरिकी बाजार में लॉन्च हुए Moto G Stylus 5G (2024) में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G Stylus 5G (2024) स्पेसिफिकेशन

    प्रोसेसर: मोटोरोला के स्टाइलस में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

    डिस्प्ले: इसमें 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करने वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है।

    कैमरा: OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन) के साथ आने वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 13MP का एफ/2.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है।

    सेल्फी: F/2.4 अपर्चर के साथ काम करने वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    बैटरी और चार्जिंग: Moto G Stylus 5G 2024 में 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

    कीमत और भारत लॉन्च

    अमेरिकी बाजार में मोटोरोला ने अपने स्टाइलस फोन को $399.99 में लॉन्च किया है। भारतीय कीमत में ये 35,000 रुपये के आसपास होते हैं। इस फोन को मिड रेंज में कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

    वहीं, भारत लॉन्च की बात करें तो इस बारे में कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि इसके यहां भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें- Samsung Fab Grab Fest में मिल रहा है 'बाय मोर, सेव मोर' ऑफर, इसका फायदा लेने के लिए आपके दोस्त आपकी कर सकते हैं मदद!