Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft Surface Pro 7+ भारत में हुआ लाॅन्च, शुरुआती कीमत 83,999 रुपये

    Microsoft Surface Pro 7 को भारत में एक साथ लगभग 11 अलग-अलग वेरिएंट में लाॅन्च किया गया है। इसकी कीमत 83999 रुपये से शुरू होकर 258499 रुपये हैै। इसे 11 जेन इंटेल टाइगर लेक प्रोसेसर पर पेश किया गया है।

    By Renu YadavEdited By: Updated: Tue, 23 Feb 2021 09:27 AM (IST)
    Hero Image
    यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft ने भारतीय बाजार में अपना नया डिवाइस Surface Pro 7+ लाॅन्च कर दिया है। यह डिवाइस 12.3 इंच के पिक्सलसेंसर डिस्प्ले के साथ आता है और इसे 11th Gen इंटेल कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को 1TB तक एसएसडी की सुविधा मिलेगी। साथ ही यह इंटेल कोर i3 से लेकर इंटेल कोर i7 पर काम करता है। यूजर्स इसे कुल 11 अलग-अलग माॅड्ल्स में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं भारतीय बाजार में Microsoft Surface Pro 7+ की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft Surface Pro 7+ की कीमत

    Microsoft Surface Pro 7+ को भारत में 11 वेरिएंट में लाॅन्च किया गया है।  

    11th Gen Core i3, 8GB RAM, 128GB SSD Rs. 83,999
    11th Gen Core i5, 8GB RAM, 128GB SSD Rs. 93,499
    11th Gen Core i5, 8GB RAM, 128GB SSD LTE Rs.109,499
    11th Gen Core i5, 8GB RAM, 256GB SSD Rs. 121,999
    11th Gen Core i5, 8GB RAM, 256GB SSD LTE

    Rs. 136,499

    11th Gen Core i5 16GB RAM, 256GB SSD Rs. 139,999
    11th Gen Core i5, 16GB RAM, 256GB SSD Rs. 153,999
    11th Gen Core i7, 16GB RAM, 256GB SSD Rs. 149,499
    11th Gen Core i7, 16GB RAM, 512GB SSD Rs. 183,999
    11th Gen Core i7, 16GB RAM, 1TB SSD Rs. 222,499
    11th Gen Core i7, 32GB RAM, 1TB SSD Rs. 258,499

    Microsoft Surface Pro 7 Plus के स्पेसिफिकेशन

    Microsoft Surface Pro 7 Plus में 12.3 इंच का पिक्सलसेंसर डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस i3, i5 और i7 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 दिए गए हैं। इसके अलावा एलटीई एडवांस्ड फीचर भी मौजूद है। इस डिवाइस में यूजर्स नैनो सिम कार्ड स्लाॅट दिया गया है। इसमें उपयोग की गई बैटरी लंबा बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। डिवाइस में यूएसबी सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, ड्यूल स्टूडियो माइक्रोफोन और 8MP का रियर कैमरा दिया गया है।