Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft Surface Laptop 4 लैपटॉप पावरफुल सीपीयू के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Apr 2021 05:51 PM (IST)

    Microsoft ने अपना Surface Laptop 4 अमेरिका जापान और कनाडा में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को दो स्क्रीन साइज 13.5 इंच और 15 इंच में उपलब्ध कराया गया है। इस लैपटॉप में 720p HD वेबकैम और दमदार साउंड के लिए Omnisonic स्पीकर दिए गए हैं।

    Hero Image
    Microsoft Surface 4 लैपटॉप की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज टेक कंपनी Microsoft ने अपना शानदार Surface Laptop 4 अमेरिका, जापान और कनाडा में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को दो स्क्रीन साइज 13.5 इंच और 15 इंच में उपलब्ध कराया गया है। इस लैपटॉप में 720p HD वेबकैम और दमदार साउंड के लिए Omnisonic स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft Surface 4 लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन

    माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 4 दो स्क्रीन साइज 13.5 और 15 इंच में उपलब्ध है, जिनका रिजॉल्यूशन क्रमश: 2,256x1,504 पिक्सल और 2,496x1,664  पिक्सल है। साथ ही इसके 13.5 इंच और 15 इंच के मॉडल में 11 जनरेशन का इंटेल कोर आई7-1185G7 प्रोसेसर दिया गया है।    

    मिलेगी दमदार बैटरी

    कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 4 लैपटॉप के दोनों स्क्रीन वेरिएंट में दमदार बैटरी दी है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस लैपटॉप के 13.5 स्क्रीन मॉडल की बैटरी सिंगल चार्ज में 19 घंटे का बैकअप और 15 इंच स्क्रीन मॉडल की बैटरी 17.5 घंटे का बैकअप देती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को लैपटॉप में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। 

    Microsoft Surface Laptop 4 की कीमत 

    कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 के 13.5 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 999 डॉलर (करीब 75,200 रुपये) रखी है। इस कीमत में AMD Ryzen 5 + 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके Intel Core i5 + 8GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 डॉलर (करीब 97,700 रुपये) रखी गई है। वहीं, दूसरी तरफ इसके 15 इंच स्क्रीन मॉडल की कीमत 1,299 डॉलर (करीब 97,567 रुपये) रखी गई है।   

    Microsoft Surface Pro 7+

    आपको बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2021 में Microsoft Surface Pro 7+ लैपटॉप को पेश किया था। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 899 डॉलर (करीब 66,000 रुपये) है। Microsoft Surface Pro 7+ लैपटॉप Windows 10 Pro पर काम करता है। इस लैपटॉप में 12.3 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,736x1,824 पिक्सल है। साथ ही इस लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वाड-कोर 11 जनरेशन का इंटेल कोर आई7 दिया गया है, जबकि इसके LTE वेरिएंट में इंटेल कोर आई5 सीपीयू मौजूद है। इसके अलावा यूजर्स को लैपटॉप में 32GB रैम और LTE वेरिएंट में 16GB रैम मिलेगी।

    कंपनी ने Microsoft Surface Pro 7+ लैपटॉप के वाई-फाई वेरिएंट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं, जबकि यूजर्स को LTE वेरिएंट में सिम कार्ड स्लॉट और चार्जिंग के लिए सरफेस कनेक्ट पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।