कम कीमत में आया माइक्रोमैक्स नाइट्रो ए-310 स्मार्टफोन
माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवस सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ा है जिसे कंपनी की ओर से बेहतरीन प्रोसेसर व उच्च वरजन एंड्रायड प्रदान किया गया है। हाल ही में मोटोरोला द्वारा लांच किए गए नए मोटो जी को टक्कर देने के लिए कंपनी की ओर से माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो ए-310 को लांच किया गया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवस सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ा है जिसे कंपनी की ओर से बेहतरीन प्रोसेसर व उच्च वरजन एंड्रायड प्रदान किया गया है। हाल ही में मोटोरोला द्वारा लांच किए गए नए मोटो जी को टक्कर देने के लिए कंपनी की ओर से माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो ए-310 को लांच किया गया है।
यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत केवल 12,999 रुपये है व इसे लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने ऑनलाइन रिटेल स्टोर स्नैपडील की मदद लेने का फैसला किया है।
कैनवस नाइट्रो ए-310 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 5 इंच का एचडी आइपीएस डिस्प्ले है व जिसका रेजोल्यूशन 720पी है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1.7 गीगा हर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा व 2500 एमएएच बैटरी है।
स्मार्टफोन में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज है व साथ ही इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट का ऑप्शन मौजूद है। इसके अलावा इसमें 3जी, वाइ-फाइ व ब्लूटूथ जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं भी डाली गई हैं।
कंपनी से मिली सूचना में यह कहा गया है कि कैनवस नाइट्रो ए310 के रियर कवर को बनाने के लिए उसी लेदर का इस्तेमाल किया गया है जिसका उपयोग सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन के बैक कवर को बनाने के लिए किया जाता है।
माइक्रोमैक्स का कैनवस नाइट्रो ए310 स्मार्टफोन मोटोरोला के नए मोटो जी को अच्छी टक्कर दे सकता है लेकिन देखना यह होगा कि ग्राहकों को कौन सा मोबाइल ज्यादा पसंद आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।