Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mi Notebook Pro 15 (2020) लैपटॉप में मिलेगी 60WHr बैटरी, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2020 03:09 PM (IST)

    Mi Notebook Pro 15 (2020) को 10th-Gen Intel Core i7 सीपीयू पर पेश किया गया है और इसमें Nvidia GeForce MX350 जीपीयू मौजूद है

    Mi Notebook Pro 15 (2020) लैपटॉप में मिलेगी 60WHr बैटरी, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने चीनी मार्केट में अपना नया Mi Notebook Pro 15 (2020) लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को 10th-generation Intel Core प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें ग्राफिक्स के लिए Nvidia GeForce MX350 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। यह एक स्लिम और लाइट वेट लैपटॉप है और इसे कहीं लेकर जाना काफी आसान है। इस लैपटॉप में उपयोग की गई बैटरी एक अच्छा बैकअप देने में सक्षम है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है और कंपनी ने अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi Notebook Pro 15 (2020) की कीमत 

    Xiaomi Mi Notebook Pro 15 (2020) को दो स्टोरेज ​विकल्प के साथ बाजार में उतारा गया है। इस​के 8GB + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5999 यानि करीब 64,200 रुपये है और इसे Intel Core i5 के साथ पेश किया गया है। वहीं डिवाइस के Intel Core i7 मॉडल की कीमत CNY 6999 यानि लगभग 74,900 रुपये है। इसमें 16GB + 1TB स्टोरेज दी गई है। चीन में इसे JD.com पर सिंगल सिल्वर कलर वेरिएंट में लिस्ट कर दिया गया है।  

    Mi Notebook Pro 15 (2020) के स्पेसिफिकेशन्स

    Mi Notebook Pro 15 (2020) में विंडोज 10 होम प्री-इंस्टॉल्ड है और इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,920x1,080 पिक्सल है और इसमें 81.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में ड्यूल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएबसी टाइप ए पोर्ट और एक एसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। इनके साथ ही 3.5mm का हेडफोन जैक भी मौजूद है। 

    अन्य फीचर्स की बात करें तो Mi Notebook Pro 15 (2020) लैपटॉप में दो 2.5W स्पीकर्स दिए गए हैं जो​ कि डॉल्बी ​ऑडियो प्रीमियम के साथ आते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 60WHr की बैटरी दी गई है जो कि यूजर्स को लंबा बैकअप प्रदान कर सकती है। वहीं इसका कीबोर्ड बैकलिट है यानि आप अंधेरे में भी इसका उपयोग कर सकते हैं। डिवाइस का वजन 2 किलोग्राम और आकार 243.6x360.7x16.9mm है।

    Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।