Move to Jagran APP

Computex 2019: Mediatek का पहला 5G इनेबल चिपसेट बचाएगा फोन का स्पेस और बैटरी लाइफ

MediaTek ने दुनिया का पहला 5G मॉडेम के साथ इंटीग्रेटेड मोबाइल चिपसेट पेश कर दिया है। इस इंटीग्रेटेड चिप से फोन की बैटरी लाइफ और स्पेस की बचत होगी।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 31 May 2019 12:50 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jun 2019 07:20 AM (IST)
Computex 2019: Mediatek का पहला 5G इनेबल चिपसेट बचाएगा फोन का स्पेस और बैटरी लाइफ
Computex 2019: Mediatek का पहला 5G इनेबल चिपसेट बचाएगा फोन का स्पेस और बैटरी लाइफ

नई दिल्ली, टेक डेस्क। MediaTek ने दुनिया का पहला 5G मॉडेम के साथ इंटीग्रेटेड मोबाइल चिपसेट पेश कर दिया है। 7nm चिपसेट के साथ कंपनी का Helio M70 5G मॉडेम ARM के हाल ही में घोषणा किए गए Cortex-A77 और Mali-G77 के साथ आता है। इस इंटीग्रेटेड चिप से फोन की बैटरी लाइफ और स्पेस की बचत होगी। चिप के मॉडेम की अधिकतम डाउनलोड स्पीड 4.7Gbps और अपलोड स्पीड 2.5Gbps है।

loksabha election banner

हालांकि, यह क्वालकॉम के सेकंड जनरेशन X55 मॉडेम जितना तेज नहीं है। क्वालकॉम का यह मॉडेम 7Gbps तक की डाउनलोड स्पीड देता है। MediaTek ने एक सीप में ही सब कुछ देने का प्रयाद किया है। दोनों की तुलना की जाए तो क्वालकॉम का मॉडेम कंपनी के SoC से अलग है। इसका मतलब यह है की यह मॉडेम ज्यादा पावर और स्पेस की खपत कर सकता है। यह इस पर निर्भर करता है की दूँ कपनियों ने किस तरह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

टेक्नोलॉजी के नजरिये से, MediaTek की चिप Qualcomm के लेटेस्ट मॉडेम जितनी एडवांस नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह mmWave के साथ sub-6Ghz को सपोर्ट नहीं करती। शार्ट-टर्म के लिए यह कंपनी के लिए बड़ी चिंता की बात नहीं है, क्योंकि US ही ऐसा एक बड़ा रीजन है जो फिलहाल mmWave रोल-आउट कर रहा है। इसके अलावा, चिप स्टैंडअलोन और नॉन-स्टैंडअलोन 5G को सपोर्ट करती है। इसी के साथ यह 2G से लेकर 4G नेटवर्क्स के साथ भी कम्पैटिबल है।

अगर आप Nokia के स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon एक बेहतर विकल्प है। यहां आपको Nokia के कई स्मार्टफोन्स ऑफर्स के साथ मिल जाएंगे। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Intel के 5G फोन बिजनेस से बाहर होने के बाद और US के Huawei को ब्लैक लिस्ट करने के बाद 5G हार्डवेयर बिजनेस में प्रतिस्पर्धा काफी कम हो गई है। इसलिए एक तरह से यह अच्छा ही है की MediaTek अभी भी Qualcomm को 5G स्पेस में कुछ टक्कर दे रही है। MediaTek का कहना है की इस नई चिप की शिपिंग डिवाइस पार्टनर्स को इस साल के अंत तक शुरू कर दी जाएगी। इसका पेला रिलीज 2020 की शुरुआत में हो सकता है।

Motorola के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Moto G7 को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Nokia 2.2 और Nokia X71 स्मार्टफोन 6 जून को किया जा सकते हैं लॉन्च, जानें

Samsung Galaxy M10, M20 और M30 की बिकी 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स, पढ़ें 

यूजर्स की चैट की निगरानी नहीं करेंगी Apple, Google और WhatsApp, जानें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.