Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्सिमा ने लॉन्च की मैक्स प्रो सीरीज की नई स्मार्टवॉच, 2 हजार से कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 04:40 PM (IST)

    Maxima ने भारत में अपनी मैक्स प्रो सीरीज की ‘वाईब’ स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को 1899 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टवॉच में आपको कैपेसिटिव टच तथा मुव-रिस्ट-टू-वेक-स्क्रीन जैसे फंक्शन मिलेंगे।

    Hero Image
    मैक्सिमा ने लॉन्च की मैक्स प्रो सीरीज की नई स्मार्टवॉच, जानें डिटेल

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। मैक्सिमा, अपनी मैक्स प्रो सीरीज में नए एडीशन ‘वाईब’ के साथ स्मार्टवॉच सेगमेंट को और अधिक सशक्त बनाने की तैयार कर रहा है। यह स्मार्टवॉच 1899 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध होंगी। वाईब स्मार्टवॉच 1.69’’ के फुल टच डिस्प्ले के साथ 240x280 dpi रेज़ोल्यूशन और 550nits ब्राईटनेस मिलती है। मैक्स प्रो रेंज का यह नया एडीशन कैपेसिटिव टच तथा मुव-रिस्ट-टू-वेक-स्क्रीन फंक्शन के साथ उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्स प्रो वाईब के फीचर्स

    मैक्स प्रो वाईब 100 से अधिक क्लाउड-बेस्ड वॉच फेसेज सपोर्ट के साथ आती है, तो आप हर मिनट स्क्रीन का लुक बदल सकते हैं। साथ ही यूज़र अपनी गैलेरी से पिक्चर्स लेकर अनलिमिटेड वॉच फेसेज़ सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही वाईब एक्सटेंडेड बैटरी बैकअप के साथ आती है और BT5.0 के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाती है। इस तरह आप सिर्फ 20 मिनट चार्ज कर इसपर दिन भर एक्टिव रह सकते हैं।

    मैक्सिमा केमैनेजिंग डायरेक्टर, मंजोत पुरेवाल,ने कहा कि मैक्सिमा हाई स्टैंडर्ड एवं आधुनिक फीचर्स से युक्त प्रोडक्ट्स के साथ कंज्यूमर्स की बदलती ज़रूरतों को पूरा करते हुए हर घर का नाम बन चुका है। अपने आधुनिक फीचर्स एवं आकर्षक लुक के साथ मैक्स प्रो वाईब, मैक्स प्रो वाईब जल्द ही ‘भारत की वाईब’ और स्टाइल प्रेमी कंज्यूमर्स के लिए फैशन स्टेटमेन्ट बन जाएगी।

    मैक्सिमा की अन्य आधुनिक स्मार्ट-वॉचे की तरह, मैक्स प्रो वाईब स्मार्ट स्पोर्ट्स फीचर्स के साथ आती है और ‘अच्छी सेहत’ का संदेश देती है। नई स्मार्टवॉच एडवान्स्ड हार्ट रेट HRS3300 सेंसर्स के साथ हार्टबीट पर निगरानी रखती है।इसके साथ ही SpO2 मॉनिटर के साथ ब्लड ऑक्सीजन लैवल को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। इसमें आपको 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स के साथ यह हर मुवमेन्ट पर निगरानी रखने में मदद मिलती है।

    ‘कन्टीन्यूअस HR मॉनिटर के ज़रिए आप पूरे दिन का हार्ट रेट ग्राफ पा सकते हैं और इसमें होने वाले उतार चढ़ाव को मॉनिटर कर सकते हैं। बता दें कि मैक्सिमा की घड़ियां फैशन प्रेमियों और फिटनैस प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। मैक्स प्रो वाईब न सिर्फ सेहतमंद जीवनशैली जीने में मदद करेगी, बल्कि आपके लिए फैशन स्टेटमेंट भी बन जाएगी।

    मैक्स प्रो वाईब के अन्य आकर्षक फीचर्स में वैदर अपडेट्स, कैमरा और म्युज़िक कंट्रोल, अलार्म, स्टॉपवॉच, टाईमर, कैलकुलेटर, स्लीप और कैलोरी मॉनिटर, डिस्टेन्स ट्रैकर, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन्स, ड्रिकिंग एवं सीडेन्टरी रिमाइंडर और फीमेल हेल्थ ट्रैकर शामिल हैं। वाईब 3 एटीएम वॉटर रेज़िस्टेन्स के साथ आती है, इसलिए यूज़र जब चाहे, जहां चाहे इसे पहन सकता है।