Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MacBook Pro नए अवतार में फास्ट प्रोसेसर और बेहतर कीबोर्ड के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 23 May 2019 09:50 AM (IST)

    इन्हें Apple के ऑथराइज्ड रिसेलर पर इस हफ्ते के आखिरी तक उपलब्ध कराए जाएंगे। पुरानी कीमत से इनकी कीमत क्रमश 10000 रुपये और 25000 रुपये कम है

    MacBook Pro नए अवतार में फास्ट प्रोसेसर और बेहतर कीबोर्ड के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Apple ने अपने MacBook Pro मॉडल को अपडेट किया है। यह नया MacBook पहले से तेज इंटेल कोर प्रोसेसर और बटरफ्लाई कीबोर्ड के साथ आएगा। यह प्रोसेसर क्वाड-कोर से दोगुना और हेक्सा-कोर से 40 फीसद तेज है। ऐसे में यह नया MacBook Pro मॉडल पहले से ज्यादा दमदार है। कीमत की बात करें तो टच बार के साथ आने वाला 2019 MacBook Pro 13 इंच और 15 इंच के साथ आएगा। इनकी कीमत क्रमश: 1,59,900 रुपये और 1,99,900 रुपये है। इन्हें Apple के ऑथराइज्ड रिसेलर पर इस हफ्ते के आखिरी तक उपलब्ध कराए जाएंगे। पुरानी कीमत से इनकी कीमत क्रमश: 10,000 रुपये और 25,000 रुपये कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MacBook Pro मॉडल के फीचर्स: 15 इंच वाला मॉडल 9 जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर इंटेल कोर i9 प्रोसेसर से लैस है। यह 4.8 गीगाहर्ट्ज तक की टर्बो बूस्ट स्पीड के साथ आएगी। वहीं, इसका बेसिक वेरिएंट 15 इंच के डिस्प्ले के साथ 2.6 गीगाहर्ट्ज हेक्सा-कोर इंटेल कोर i7 प्रोसेसर से लैस है। यह 4.5 गीगाहर्ट्ज तक का टर्बो बूस्ट स्पीड के साथ भी आएगा। इसका बेस मॉडल 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज से लैस होगा। दोनों ही मॉडल्स में 16 जीबी रैम दी गई है।

    MacBook Pro के नए वेरिएंट्स को Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। आप इन्हें यहां से कई ऑफर्स के साथ खरीद पाएंगे। 

    वहीं, 13 इंच के MacBook Pro मॉडल की बात करें तो इसके प्रोसेसर में भी बदलाव किया गया है। यह भी टच बार के साथ आता है। इसका बेस वेरिएंट 8 जनेरेशन के साथ आता है। इसमें 2.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है। यह टर्बो बूस्ट 4.1 गीगाहर्ट्ज तक है।

    Apple MacBook Pro 13-inch मॉडल को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

    यह भी पढ़ें:

    Oppo K3 16MP के पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आज होगा लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

    बिना स्क्रीनशॉट लिए इस तरह सेव करें किसी का भी Whatsapp Status

    Oppo A7 और Oppo R17 Pro की कीमत में हुई ₹10,000 की भारी कटौती 

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप