Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme ने लॉन्च किया एक और सस्ता स्मार्टफोन Realme C25, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    Realme C25 कंपनी को लो बजट रेंज स्मार्टफोन है और इसमें पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Helio G70 प्रोसेसेर से लैस है और इसमें फोटोग्राफी के लिए 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

    By Renu YadavEdited By: Updated: Tue, 23 Mar 2021 02:59 PM (IST)
    Hero Image
    यह फोटो Realme की वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने अपनी लो बजट रेंज के तहत नया स्मार्टफोन Realme C25 को शामिल करते हुए इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया  में लॉन्च किया गया है और अन्य देशों में इसके लॉन्च के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि Realme C सीरीज के अन्य फोन्स की तरह Realme C25 के लिए भी भारतीय यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। Realme C25 में 6,000mAh की बैटरी, 48MP कैमरा और Helio G70 प्रोसेसर जैसे फीचर्स का उपयोग किया गया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme C25: कीमत

    Realme C25 स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RP 20,99,000 यानि 12,500 रुपये है। जबकि 4GB + 128GB मॉडल को RP 24,99,000 यानि करीब 12,550 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे वॉटर ब्लू और वॉटर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

    Realme C25: स्पेसिफिकेशन्स

    Realme C25 में 720 x 1600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो कि वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 4GB के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। 

    Realme C25 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में ​सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में स्क्वायर शेप्ड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए यूजर्स को 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।