Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lenovo S5 Pro बजट रेंज में चार कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत

    By Harshit HarshEdited By: Harshit Harsh
    Updated: Mon, 22 Oct 2018 12:19 PM (IST)

    एक और चीनी कंपनी लेनोवो ने Lenovo S5 के अपग्रेडेड वर्जन Lenovo S5 pro को लॉन्च किया है

    Hero Image

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इन दिनों सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स के बढ़ते क्रेज के बीच स्मार्टफोन्स कंपनियां बेहतर सेल्फी कैमरे वाले फोन बाजार में उतार रहे हैं। चीनी स्मार्टफोन्स कंपनियां खासतौर पर वीवो, ओप्पो, शाओमी, ऑनर ने पिछले कुछ महीने में बजट रेंज में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जिनमें बेहतर सेल्फी कैमरा फीचर दिया गया है। एक और चीनी कंपनी लेनोवो ने Lenovo S5 के अपग्रेडेड वर्जन Lenovo S5 pro को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को खासतौर पर सेल्फी सेंट्रिक बनाया गया है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस साल लॉन्च होने वाले अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें नॉच फीचर और पतले बेजल दिए गए हैं।

    प्रोसेसर

    फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।

    स्टोरेज

    फोन 6GB का RAM और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाई जा सकती है।

    कैमरा

    फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 20MP+12MP का ड्यूल रियर कैमरा के साथ ही 20MP+8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

    बैटरी एवं अन्य फीचर्स

    फोन को पावर देने के लिए इसमें 3500mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और 3.5 एमएम का जैक दिया गया है। फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।

    कीमत

    इस स्मार्टफोन को चीन में 1,298 युआन (लगभग 13,700 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    Huawei Nova 3 और Nova 3i से होगा मुकाबला

    चार कैमरे वाले स्मार्टफोन की बात करें तो इसका मुकाबला हुआवे के Huawei Nova 3 और Nova 3i से होगा। Huawei Nova 3 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 24 मेगापिक्सल सेकेंडरी ड्यूल रियर कैमरा सेंसर से लैस है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल कैमरा दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, Nova 3i में भी ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें भी ड्यूल कैमरा दिया गया है, जिसमें जिसमें प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। Huawei Nova 3 और Nova 3i के अन्य फीचर्स के लिए यहां क्लिक करें।