Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7600mAh की बैटरी के साथ Lenovo का नया टैबलेट हुआ लॉन्च, गेमिंग के लिए है खास

    Lenovo Legion Y700 Gen 4 को चीन में गुरुवार को लॉन्च किया गया। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर 16GB तक रैम के साथ दिया गया है। ये एक गेमिंग फोकस्ड डिवाइश है जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8.8-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें हीट मैनेजमेंट के लिए बड़ा वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है। इसकी बैटरी 7600mAh की है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sun, 11 May 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    Lenovo Legion Y700 Gen 4 को लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo Legion Y700 Gen 4 को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। ये Qualcomm के ऑक्टा-कोर फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 16GB तक RAM रैम से लैस है। ये टैबलेट, अपनी Legion सीरीज की तरह, गेमिंग-फोकस्ड डिवाइस है, जिसमें 8.8-इंच 165Hz डिस्प्ले है। इसमें 12,000 sq mm का बड़ा वेपर कूलिंग सिस्टम है। ये टैबलेट 7,600mAh बैटरी के साथ आता है, जो पिछले मॉडल Legion Y700 (2025) की 6,550mAh बैटरी से काफी बड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lenovo Legion Y700 Gen 4 की कीमत और उपलब्धता

    lenovo Legion Y700 Gen 4 की कीमत चीन में 12GB+256GB ऑप्शन के लिए CNY 3,299 (लगभग 39,000 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट के लिए CNY 3,799 (लगभग 44,900 रुपये) रखी गई है। ये ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और Lenovo China ई-स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है।

    Lenov Legion Y700 Gen 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    लेनोवो Legion Y700 Gen 4 में 8.8-इंच स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 3,040×1,904 पिक्सल, 165Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस, 12-बिट कलर डेप्थ और हाई DCI-P3 कलर कवरेज है। डिस्प्ले में TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन्स हैं, जो लो फ्लिकर, लो ब्लू लाइट और आई-प्रोटेक्शन के लिए हैं।

    ये गेमिंग टैबलेट ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite प्रोसेर, 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 12,000 sq mm का वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है। कंपनी का दावा है कि इसमें Centre Cooling Architecture 2.0 है, जो हेवी यूज के दौरान डिवाइस का तापमान कम रखता है।

    Lenovo Legion Y700 Gen 4 में 7,600mAh बैटरी है, जो 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये बायपास चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है, जो गेमर्स के लिए उपयोगी फीचर है। टैबलेट 6.99mm पतला है और इसका वजन 340 ग्राम है। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट के रियर में एक सिंगल कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Pakistan Drone Attack: ड्रोन हमलों के बीच बंद रखें फोन की लोकेशन सर्विस, कितना सही है यह दावा?