Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4000 एमएएच बिग बैटरी, 5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ, भारतीय बाजार के लिए लेनोवो ने उतारा ए5000 स्मार्टफोन 9,999 रुपये में

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2015 06:40 PM (IST)

    लेनोवो ने चुपचाप अपने ए-सीरिज स्मार्टफोन ए-5000 को भारत में लांच कर दिया। नया लेनोवो ए5000 स्मार्टफोन अब कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर 9,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन पहली बार रशिया में पिछले हफ्ते लांच किया गया था। लेनोवो ए5000 एक डुअल सिम (माइक्रो-सिम और रेगुलर

    लेनोवो ने चुपचाप अपने ए-सीरिज स्मार्टफोन ए-5000 को भारत में लांच कर दिया। नया लेनोवो ए5000 स्मार्टफोन अब कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर 9,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    यह स्मार्टफोन पहली बार रशिया में पिछले हफ्ते लांच किया गया था। लेनोवो ए5000 एक डुअल सिम (माइक्रो-सिम और रेगुलर सिम) डिवाइस है, जो एंड्रायड 4.4 किटकैट पर कमाल की चलती है। 5 इंच के इस एचडी आईपीएस डिस्प्ले में 300पीपीआइ पिक्सल डेंसिटी के साथ (720&1280पिक्सल) रेजॉल्यूशन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाइनीज कंपनी का दावा है कि इस हैंडसेट में बारिश और स्पैलैश प्रूफ स्क्रीन प्रोटेक्शन है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडिया टेक(एमटी6582) प्रोसेसर, 1 जीबी रैम के साथ उपलब्ध है। लेनोवो ए5000 में 8जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रीयर कैमरा उपलब्ध है, जबकि इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 2 मेगापिक्सल फिक्सड फोकस है।

    एक सबसे बड़ा ध्यानाकर्षित करने वाला फीचर लेनोवो ए5000 में इसकी बड़ी 4000 एमएएच बैटरी है, जो 17 घंटे का टॉकटाइम देती है और 3जी नेटवर्क पर 792 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।

    आधिकारिक सूची में कहा गया है कि लेनोवो ए5000 केवल 3जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, 4जी एलटीइ को सपोर्ट नहीं करता। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के हिसाब से देखा जाएं तो जीपीआरएस/इडीजीइ, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी /एन, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ब्लुटूथ जैसे अन्य कनेक्टिविटी विकल्प मिलते है।

    कंपनी ने इस स्मार्टफोन के क्विक चार्ज फीचर केलिए बताया है कि बैटरी 3 घंटे में फुल चार्जड होती है, जबकि मात्र 15 मिनट की चार्जिंग पर 4 घंटे का टॉकटाइम ऑफर करती है। 160 ग्राम के वजन वाला ये स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलता है। लेनोवो ए5000 में ऐक्सलरामिटर, ऐम्बीअन्ट लाइट सेंसर और प्राक्सिमिटी सेंसर लगे हैं।