Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Probuds N11 लांच हुआ, 1499 रुपये वाले नेकबैंड मिलेगा सिर्फ 11 रुपये में, जानिये इस खास ऑफर के बारे में

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 04:33 PM (IST)

    Lava Probuds N11 को 1499 रुपये की कीमत में लांच किया है लेकिन कंपनी इसे सिर्फ 11 रुपये की कीमत में उपलब्ध करा रही है। अब इसका फायदा उठाने के लिए जानिये इस नेकबैंड के ऑफर को विस्तार से।

    Hero Image
    Lava Probuds N11 photo credit- Lava India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय कंपनी लावा ने अपना नया नैकबैंड Lava Probuds N11 लांच कर दिया है। वैसे तो कंपनी ने अपने Probuds N11 की कीमत 1499 रुपये रखी है। लेकिन कंपनी इसे एक खास लांच ऑफर के साथ लाई है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 1499 रुपये वाले प्रोबड्स n11 नैकबैंड को सिर्फ 11 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। जानिये इस सुन्हेरे ऑफर के बारे में विस्तार से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ये ऑफर

    इस इंटरोक्टरी ऑफर की शुरुआत 10 सितम्बर 2022 दोपहर 11 बजे से होगी। इस ऑफर के तहत ग्राहक 12 सितम्बर 2022 तक ई-कॉमर्स वेबसाईट Amazon से सिर्फ 11 रुपये में लावा के नए प्रोबड्स N11 को खरीद सकते हैं। हालांकि इन 3 दिनों के दौरान यह ऑफ़र कुछ मिनटों के लिए ही उपलब्ध होगा। 

    अगर ग्राहक इस सुन्हेरे मौके का फायदा नहीं उठा सकें तो उन्हें एक और मौका मिलेगा नेकबैंड को कम कीमत में खरीदने का। हालाँकि इस तारिख के बाद ग्राहक प्रोबड्स N11 को 13 सितम्बर से 16 सितम्बर के बीच 999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे। दोनों लांच ऑफर के बाद प्रोबड्स N11 नैकबैंड 17 सितम्बर 2022 से लावा के ई-स्टोर, एमज़ॉन और देश भर में कंपनी के सभी स्टोर पर 1499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध रहेगा।

    Lava Probuds N11 के फीचर्स

    Lava Probuds N11 फायरफ्लाई ग्रीन, काई ओरेंज और पेंथर ब्लैक जैसे तीन रंगों में पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें ड्यूल हॉल स्विच फंक्शन डैश स्विच, टर्बो लेटेंसी, प्रो गेम मोड, नॉइस कैन्सीलेशन जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इस में 280 mAh की बैटरी लगी है जो 42 घण्टे तक का प्लेटाईम देती है। इसके अलावा यह 10 मिनट में चार्ज होकर 13 घण्टे तक का प्लेबैक टाईम देती है। लावा का दावा है कि यह नेकबैंड रिच साउंड आउटपुट के साथ आते है।

    कंपनी के अनुसार नेकबैंड को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यूजर्स लंबे समय तक आराम से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रोबड्स N11 नैकबैंड 12 mm के डायनामिक ड्राइवर्स के साथ आता है जो Thumping Bass के साथ पावरफुल साउंड दे सकते हैं। साथ ही ड्यूल कनेक्टिविटी उन यूज़र्स के लिए एक अच्छा फीचर है जिन्हें मल्टीटास्किंग करना पसंद है या जो अपने ईयरफोन को अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। यह नैकबैंड ब्लूटुथ 5.2 के साथ आते है। यह फोन कॉल की साउंड को बैलेंस कर इंस्टेन्ट कनेक्टिविटी देता है। यह नेकबैंड IPX6 वॉटर-रेज़िस्टेन्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है जो इसे पसीने और पानी से सुरक्षित रखती है।  

    comedy show banner
    comedy show banner