JioPhone Next भारत में लॉन्च, 1,999 रुपये की EMI पर घर लाएं फोन, मात्र इतनी है कीमत, जानें कैसे और कहां से करें खरीददारी
JioPhone Next Launch फोन में दो सिम स्लॉट दिये गये हैं। इसमें आप किसी भी एक स्लॉट में Jio SIM के अलावा किसी दूसरी कंपनी का SIM भी इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन एक सिम स्लॉट में Jio SIM जरूर डालना पड़ेगा। डेटा कनेक्शन सिर्फ JIO SIM से ही मिलेगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। JioPhone Next Launch: सस्ते "मेड इन इंडिया" जियोफोन नेक्स्ड (JioPhone Next) स्मार्टफोन का इंतजार खत्म हो गया है। JioPhone Next दिवाली यानी 4 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। JioPhone Next की कीमत 6,499 रुपये (87 डॉलर) है। हालांकि JioPhone Next को एंट्री लेवल प्राइस 1,999 रुपये के EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। ग्राहकों के पास JioPhone Next की बाकी कीमत को 18 या फिर 24 माह की आसान किस्तों पर अदा करने का मौका होगा। JioPhone Next को Jio और Google ने डिजाइन किया है।
कहां से कर सकेंगे खरीददारी
JioPhone Next स्मार्टफोन को नजदीकी Jio Mart Digital रिटेलर्स स्टोर या फिर Jio की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com/Next से रजिस्टर करके खरीदा जा सकेगा। ग्राहक अपने WhatsApp नंबर से 7018270182 नंबर पर Hi मैसेज भेजकर JiPhone Next को बुक कर सकेंगे।
इन सस्ते Jio रिचार्ज और EMI के साथ आएगा JioPhone Next
Always on Plan: इस प्लान में ग्राहक को 18 माह के 350 रुपये और 24 माह के लिए 300 रुपये देने होंगे। ग्राहक को प्लान के साथ 5GB डेटा और 100 मिनट प्रतिमाह वॉयस कॉलिंग मिलेगी।
Large Plan: इसमें 18 माह की किस्त पर 500 और 24 माह की किस्त पर 450 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा मिलेगा और साथ ही मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
XL प्लान: इस प्लान में डेली 2GB मिलेगा। इस प्लान में 18 माह की किस्त के लिए 550 रुपये और 24 माह की किस्त के लिए 500 रुपये प्रतिमाह देने होंगे।
XXL प्लान: इस प्लान में 2.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। इसमें 18 माह के लिए 600 रुपये और 24 माह के लिए 550 रुपये की प्रतिमाह किस्त देनी होगी।
ड्यूल सिम
Jiophone Next में दो सिम स्लॉट दिये गये हैं। इसमें आप किसी भी एक स्लॉट में Jio SIM के अलावा किसी दूसरी कंपनी का SIM भी इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन एक सिम स्लॉट में Jio SIM जरूर डालना पड़ेगा। वहीं डेटा कनेक्शन सिर्फ जियो सिम (JIO SIM) से ही मिलेगा। मतलब यह कि दूसरी कंपनी के सिम को केवल कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।
एसडी कार्ड स्लॉट
JioPhone Next स्मार्टफोन में ड्यूल सिम स्लॉट के अलावा एक SD कार्ड स्लॉट अलग से दिया गया है। जो 512 GB तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा।
JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन्स
JioPhone Next स्मार्टफोन में 5.45 इंच की HD टच-स्क्रीन दी गई है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास-3 प्रोटेक्शन के साथ आएगी। फोन 2GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज और 512GB एसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट के साथ आएगा। JioPhone Next स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग के लिए 64 Bits CPU के साथ क्वाड कोर Qualcomm 215 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा
JioPhone Next में 13MP रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP कैमरा दिया गया है। फोन का रियर कैमरा सेल्फी कैमरा, नाइट मोड, पोट्रेट मोड और HDR मोड के साथ आएगा। इसमें भारतीयों के लिए विशेष लेंस फिल्टर जैसे दिवाली फिल्टर्स दिये गये हैं।
बैटरी
JioPhone Next स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि JioPhone Next स्मार्टफोन को सिंगल चार्ज में 36 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। JioPhone Next में Hotspot कनेक्टिविटी दी गई है।
अन्य स्पेसिफिकेशन्स
- JioPhone Next में Jio और Google के प्रीलोडेड ऐप्स को ऑप्टिमाइज्ड किया जा सकेगा, जिससे जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) में शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी।
- JioPhone Next में वॉयस असिस्टेंट यूजर्स को डिवाइस को ऑपरेट करने में मदद करेगा। इसमें वॉइस कमांड की मदद से ऐप ओपन, सेटिंग्स को मैनेज करने की सुविधा मिलेगा। साथ ही इंटरनेट से जानकारी/कंटेंट आसानी से उनकी अपनी भाषा में प्राप्त करने में सहायता करता है। JioPhone Next यूजर्स को में लोकल भाषा में बोलकर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।