Move to Jagran APP

Jabra के नए वायरलेस इयरबड्स भारत में लॉन्च, कान से निकालते ही बंद हो जाएगा म्यूजिक

Jabra की सहायक कंपनी जीएन नेटकॉम ने ‘इलीट 65टी’ वायरसेल ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। डिवाइस को कान से निकालने पर म्यूजिक अपने आप बंद हो जाता है। वहीं वापस से कान में लगाने पर म्यूजिक शुरू हो जाता है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 30 Apr 2018 02:40 PM (IST)Updated: Tue, 01 May 2018 07:14 AM (IST)
Jabra के नए वायरलेस इयरबड्स भारत में लॉन्च, कान से निकालते ही बंद हो जाएगा म्यूजिक
Jabra के नए वायरलेस इयरबड्स भारत में लॉन्च, कान से निकालते ही बंद हो जाएगा म्यूजिक

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। डेनमार्क की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स निर्माता Jabra की सहायक कंपनी जीएन नेटकॉम ने ‘इलीट 65टी’ वायरसेल ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक डिवाइस पर यूजर्स 15 घंटे तक लगातार संगीत का मजा उठा सकते हैं। साथ ही इसमें म्यूजिक क्वालिटी को लेकर काफी काम किया गया है।

loksabha election banner

क्या है कीमत?

‘इलीट 65टी’ वायरसेल ईयरबड्स की भारत में कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। डिवाइस देखने में काफी आकर्षक लगता है।

क्या है सबसे खास?

डिवाइस में एक सबसे खास फीचर दिया गया है, जिसके तहत अगर आप कान से इयबड्स निकालेंगे तो डिवाइस पर चल रहा म्यूजिक अपने आप बंद हो जाएगा। वहीं जब आप डिवाइस को वापस अपने कान में लगाएंगे तो म्यूजिक वापस से शुरू हो जाएगा।

फीचर्स: डिवाइस में दिया गनमेटल ग्रे रंग इसे प्रीमियम लुक देता है। डिवाइस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे कान पर लगाना काफी आसान है। आप घंटों इयरबड्स को कान में लगा कर संगीत का मजा उठा सकते हैं और इससे आपके कान में दर्द भी नहीं होगा। डिवाइस काफी हलका है और ये लगभग सभी वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। Jabra पहली कंपनी है, जो यूजर्स को सीधे ईयरबड्स से एलेक्सा को एक्सेस करने की सुविधा देती है। डिवाइस में कॉल करने और एक्सेप्ट करने के लिए इनबिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है।

JBL Free के इन 10 फीचर्स को पसंद करेंगे आप

इससे पहले भारत में JBL ने अपने नए हेडफोन JBL Free को लॉन्च कर दिया है। JBL का ये हेडफोन वायरलेस है। JBL Free की कीमत भारतीय बाजार में 9,999 रुपए है। JBL Free के फीचर्स एप्पल एयरपॉड्स और बोस साउंडस्पोर्ट की तरह ही हैं।

JBL Free: फीचर्स

दोनों ही ईयरबड में अपना ऑडियो ऑउटपुट है। डिवाइस में पावर के लिए अलग बैटरी है। डिवाइस में माइक्रोफोन का फीचर भी शामिल है, जिससे आप हैंड्स फ्री कॉलिंग का मजा उठा सकते हैं। ये हेडफोन चार्जिंग केस के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर चार घंटे की बैटरी बैकअप मिलेगी। साथ ही चार्जिंग केस के साथ डिवाइस में 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। ईयरफोन का केस फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। 15 मिनट की चार्जिंग पर 1 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। ईयरफोन वाटर रेसिस्टेंट हैं। यानी इसपर पानी का असर नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:

गूगल कैसे पता लगाता है कि क्या सर्च करना चाहते हैं आप, ये हैं बड़ी बातें

Instagram पर डाउनलोड करें अपना सारा डाटा, ये हैं 8 आसान तरीके

Mother’s Day पर अपनी मां को दें यादगार गिफ्ट, ये हैं 2018 के सबसे लेटेस्ट गैजेट्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.