Move to Jagran APP

Mother’s Day पर अपनी मां को दें यादगार गिफ्ट, ये हैं 2018 के सबसे लेटेस्ट गैजेट्स

13 मई को ‘मदर्स डे’ है। ऐसे में 2018 के ये सबसे लेटेस्ट गैजेट्स गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 25 Apr 2018 05:11 PM (IST)Updated: Mon, 30 Apr 2018 07:31 AM (IST)
Mother’s Day पर अपनी मां को दें यादगार गिफ्ट, ये हैं 2018 के सबसे लेटेस्ट गैजेट्स
Mother’s Day पर अपनी मां को दें यादगार गिफ्ट, ये हैं 2018 के सबसे लेटेस्ट गैजेट्स

नई दिल्ली टेक डेस्क)। Mother’s Day आने वाला है। ऐसे में अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए बच्चे काफी पहले से प्लान बनाने लग जाते हैं। अगर आप भी अपनी मां को गिफ्ट देने का विचार बना रहे हैं, तो हमारी ये खबर आपके काम की हो सकती है। हम आपको कुछ ऐसे सस्ते और लेटेस्ट गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी मां के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

loksabha election banner

Thomsan 32 SMART - B9 Series: आप अपनी मां को इस खास टीवी का तोहफा दे सकते हैं जिसमें वो अपनी पसंद के प्रोग्राम देख सकती हैंइस मदर्स डे यह उनके लिए एक अच्छा तोहफा हो सकता है।

टीवी की स्क्रीन 32 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी में सैमसंग का डिस्प्ले दिया गया है। टीवी की ब्राइटनेस 250 NITS है। वहीं इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1000000:1 है। टीवी में रियर व्यू एक्सपीरियंस के लिए 178x178 डिग्री का व्यू एंगल दिया गया है। टीवी का रिस्पॉन्स टाइम 8 एमएस है। टीवी में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है। टीवी की साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 एवी इन, 2 यूएसबी, 1 पीसी ऑडियो इन और 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी एप और मूविंज़ को आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। टीवी की कीमत 13,490 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro: स्मार्टफोन

रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन, 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी नोट 5 प्रो में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 5 प्रो के 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज फोन की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6जीबी रैम फोन की कीमत 16,999 रुपये है।

Google Home Mini: स्पीकर

होम मिनी में गूगल होम की तरह ही फीचर्स हैं। यह सामान ऑडियो फॉर्मेट सपोर्ट करता है। इसमें भी कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ-साथ क्रोमकास्ट और क्रोमकास्ट ऑडियो बिल्ट-इन शामिल हैं। इसमें 40mm का ड्राइवर और सिंगल माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है।

Lenevo HX03F Spectra: फिटनेस ट्रैकर

लेनेवो HX03F स्पेक्ट्रा एक फिटनेस ट्रैकर है, जिसे आप अपनी मां को गिफ्ट कर सकते है। डिवाइस में 0.87 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। बैंड में 80 एमएएच की Li-polymer बैटरी लगी है। ट्रैकर में आपको इनकमिंग कॉल, इंफॉर्मेशन रिमाइंडर, इंटेलीजेंट अलार्म क्लॉक, डिटेचेबल डायरेक्ट यूएसबी मेन बॉडी जैसे फीचर्स मिलेंगे। बैंड IP68 सर्टिफाइड है, यानी इस पर पानी का कोई भी असर नहीं पड़ेगा। बैंड में कलर लार्ज डिस्प्ले, एक्टिविटी ट्रैकर, मल्टी मास्टर इंटरफेस स्विचिंग और डायनैमिक हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। बैंड हर 15 मिनट पर अपने आप हार्ट रेट की निगरानी करते हैं। इन बैंड्स को यूजर्स फोन और टैबलेट के साथ सिंक्रोनाइज किया जा सकता है। बैंड पर आप कॉल, एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक के नोटिफिकेशंस देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Redmi Y2 vs Vivo Y71 vs Samsung Galaxy J6: जानें आपके लिए कौन सा फोन बेहतर

Motorola E5 सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

नूबिया ने लॉन्च किया नया गेमिंग स्मार्टफोन, शाओमी और रेजर से होगी टक्कर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.