Move to Jagran APP

itel S24: 108MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला फोन हुआ लॉन्च, तीन कलर ऑप्शन में कर सकते हैं खरीदारी

itel S24 स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च हो गया है। इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें बैक पैनल पर 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000 mAh की बड़ी बैटरी 18w चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फिलहाल इसकी कीमत सामने नहीं आई है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Fri, 29 Mar 2024 01:15 PM (IST)Updated: Fri, 29 Mar 2024 01:15 PM (IST)
itel S24: 108MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला फोन हुआ लॉन्च, तीन कलर ऑप्शन में कर सकते हैं खरीदारी
itel S24 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हो गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर itel ने ग्लोबल मार्केट के लिए एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। बजट सेगमेंट में लॉन्च किए गए इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और पावर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं।

loksabha election banner

इसे कंपनी के द्वारा चुपचाप तरीके से लॉन्च किया गया है। itel S24 सभी फीचर्स के साथ आईटेल की ग्लोबल साइट पर सभी स्पेक्स के साथ लिस्ट है। यहां इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने वाले हैं।

itel S24 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: itel S24 स्मार्टफोन 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजॉल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल, 480 निट्स ब्राइटनेस और 90Hz का इसमें रिफ्रेश रेट मिलता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज: फोन Helio G91 प्रोसेसर के दम पर टास्क परफॉर्म करता है। इसमें माली-जी52 एमसी2 जीपीयू भी दिया गया है। फोन को 4GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB ऑप्शन के साथ लिया जा सकता है। इसें 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है।

कैमरा: बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें सैमसंग का HM6 ISOCELL 108 MP प्राइमरी लेंस लगा हुआ है। यह 3x इन सेंसर जूम सपोर्ट करता है, जबकि 8MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी: 5000mAh की इस फोन में बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 18W Type-C Quick Charge तकनीक सपोर्ट वाले चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

ओएस और अन्य स्पेक्स: फोन में GPT AI असिस्टेंट और डायनेमिक बार भी ऑफर किया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 OS पर रन करता है।

कीमत और इंडिया लॉन्च

यह स्मार्टफोन फिलहाल itel की ग्लोबल साइट पर सामने आया है। इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसी कीमतों के बारे में जानकारी नहीं दी है। फोन तीन कलर वेरिएंट में लाया गया है, जो कि डॉन व्हाइट, कोस्टलाइन ब्लू और स्टारी ब्लैक हैं।

ये भी पढ़ें- 6000mAh की बैटरी और दमदार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M15 5G, मिलते हैं कई खास फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.