Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 हजार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Itel S23 स्मार्टफोन, 16GB रैम के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 05:29 PM (IST)

    itel S23 launched in India बजट ग्राहकों को ध्यान में रखकर आईटेल ने अपना नया बजट स्मार्टफोन itel S23 को लॉन्च कर दिया है। फोन में 8GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। (फाइल फोटो-जागरण)

    Hero Image
    itel S23 launched in India with 16GB Ram 50MP Camera Know Price Features Specification

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता Itel ने इंडियन मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन- Itel S23 लॉन्च कर दिया है।

    आईटेल एस सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट दो अलग-अलग कलर ऑप्शन में आता है और फोन के डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। फोन में 8GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। आइए आपको स्मार्टफोन की खासियत के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Itel S23 की भारत में कीमत

    भारत में Itel S23 की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 8,799 रुपये रखी गई है। यह 14 जून से अमेज़न के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत अभी तक कंपनी ने पुष्टि नहीं की है। आईटेल एस23 को मिस्ट्री व्हाइट और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

    Itel S23 की स्पेसिफिकेशन्स

    Itel S23 Android 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है। डिस्प्ले वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है जिसमें सेल्फी कैमरा है। नए स्मार्टफोन में एक रंग बदलने वाला पैनल है जो सन की लाइट या यूवी लाइट के संपर्क में आने पर यह फोन के बैक पैनल को सफेद रंग को गुलाबी रंग में बदल देता है।

    स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर 12nm यूनिसोक T606 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 8GB की रैम दी गई है। Itel S23 में वर्चुअल RAM फीचर भी दिया गया है। इस फीचर की मदद से ऑनबोर्ड मेमोरी को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    Itel S23 के फीचर्स

    फोटो और वीडियो के लिए, आईटेल एस23 में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का सेंसर है। इसके अलावा, हैंडसेट 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। आप स्मार्टफोन में 1TB तक एक्सटर्नल स्टोरेज बढ़ा सकते है।

    प्राइवेसी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन में फेशियल रिकग्निशन फीचर देने का भी दावा किया गया है। Itel S23 में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है और दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है।