Itel A50 Series Launch: 5,000mAh की बैटरी और बहुत से खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुए आईटेल के बजट फोन, कीमत 5700 रुपये से शुरू
आईटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए दो नए फोन लॉन्च किए है। ये डिवाइस A50 सीरीज का हिस्सा है जिसमें Itel A50 और Itel A50C को शामिल किया गया है। ये बजट फोन है जिनकी कीमत 6000 रुपये से कम है। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी 8MP कैमरा और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 13 अगस्त यानी मगंलवार को Itel ने अपने कस्टमर्स के लिए Itel A50 और Itel A50C को भारत में लॉन्च किया गया। ये दोनों ही कंपनी के बजट स्मार्टफोन है, जिसमें Unisoc T603 प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5,000mAh की सुविधा मिलती है।
अगर A50C के फीचर की बात करें तो इसमें 4,000mAh की बैटरी है। वहीं नोटिफिकेशन और अन्य सूचनाओं को प्रदर्शित करने के लिए iPhone जैसा डायनामिक बार फीचर है।
Itel A50 सीरीज की कीमत
- कीमत की बात करें तो Itel A50 को दो वेरिएंट में आता है। इसके 3GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,099 रुपये है।
- वहीं इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। यह डिवाइस सियान ब्लू, मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन और शिमर गोल्ड कलर में उपलब्ध है।
- Itel A50C के 2GB RAM + 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 5,699 रुपये है। यह डॉन ब्लू, मिस्टी एक्वा और सैफायर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आप इन डिवाइस को अमेजन से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें - स्पैम कॉल पर लगेगी लगाम, गैर-पंजीकृत इकाइयों का कटेगा कनेक्शन; दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट करने का भी आदेश
Itel A50 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- Itel A50 में 6.56-इंच का डिस्प्ले है जबकि A50C में 6.6-इंच की स्क्रीन है। इनमें डायनामिक बार फीचर मिलता है।
प्रोसेसर- Itel A50 सीरीज के दोनों मॉडल ऑक्टा-कोर Unisoc T603 चिपसेट पर चलते हैं।
रैम और स्टोरेज- Itel A50 को 3GB और 4GB रैम ऑप्शन और 64GB स्टोरेज के साथ स्टैंडर्ड स्टोरेज मिलता है। वहीं Itel A50C 2GB RAM + 64GB स्टोरेज विकल्प में आता है।
कैमरा- Itel A50 और Itel A50C में सिंगल कैमरा दिया गया है, जिसमें 8MP का मुख्य रियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा है।
बैटरी- Itel A50 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है, जबकि Itel A50C में 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी है।
यह भी पढ़ें -50 MP कैमरा और 12GB रैम के साथ आएगा Motorola का नया स्मार्टफोन, Edge 50 Neo नाम से करेगा एंट्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।