Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z6 Pro 5G और iQOO Z6 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 08:14 AM (IST)

    iQOO Z6 Pro 5G और iQOO Z6 4G स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन्हें अमेजन और iQOO India eStore से खरीदा जा सकता है। बता दें कि iQOO Z6 Pro 5G की शुरुआती कीमत 23999 रुपये और iQOO Z6 4G की शरुआती कीमत 14499 रुपये है।

    Hero Image
    भारत में लॉन्च हुए iQOO Z6 Pro 5G और iQOO Z6 4G स्मार्टफोन्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO ने अपनी Z सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स- iQOO Z6 Pro 5G और iQOO Z6 4G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया गया है। iQOO Z6 Pro 5G में 4,700mAh की बैटरी मिलती है, जबकि iQOO Z6 4G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z6 Pro 5G और iQOO Z6 4G की कीमत

    भारत में iQOO Z6 Pro 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। वहीं iQOO Z6 4G 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,499 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये होगी। कंपनी के अनुसार, दोनों स्मार्टफोन्स अमेजन के समर सेल और iQOO India eStore से खरीदें जा सकते हैं।

    iQOO Z6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

    iQOO Z6 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.44-इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,404 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। इस फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक इनबिल्ट UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है।iQOO Z6 Pro 5G में 66W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी भी दी गई है।

    iQOO Z6 4G के स्पेसिफिकेशंस

    iQOO Z6 4G में भी 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इस हैंडसेट में एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक इनबिल्ट UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। iQOO Z6 4G में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है। इस फोन में भी 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। iQOO Z6 4G में 44W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। 

    comedy show banner
    comedy show banner