Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE लॉन्च, 12 जीबी रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से हैं लैस, जानें कीमत

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 08:28 AM (IST)

    iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE स्मार्टफोन ने इलेक्ट्रॉनिक बाजार में दस्तक दे दी है। दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पावरफुल चिपसेट और दमदार बैटरी से लैस हैं। इसके अलावा दोनों नए स्मार्टफोन्स में 8 जीबी से ज्यादा की रैम दी गई है।

    Hero Image
    iQoo Neo 5S स्मार्टफोन की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईकू (iQoo) ने अपने दो शानदार स्मार्टफोन आईकू निओ 5एस (iQoo Neo 5S) और आईकू निओ 5 एसई (iQoo Neo 5 SE) को चीन में लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन में हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 12 जीबी रैम दी गई है। इतना ही नहीं दोनों लेटेस्ट डिवाइस फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। दोनों में दमदार प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं आईकू निओ 5एस और 5 एसई की कीमत और फीचर के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQoo Neo 5S की कीमत

    • आईकू निओ 5 एस स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, कीमत - 2699 चीनी युआन (करीब 32,100 रुपये)
    • आईकू निओ 5 एस स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, कीमत - 2899 चीनी युआन (करीब 34,500 रुपये)
    • आईकू निओ 5 एस स्मार्टफोन, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, कीमत - 3199 चीनी युआन (करीब 38,000 रुपये)

    iQoo Neo 5 SE की कीमत

    • आईकू निओ 5 एसई स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, कीमत - 2199 चीनी युआन (करीब 26,100 रुपये)
    • आईकू निओ 5 एसई स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, कीमत - 2399 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपये)
    • आईकू निओ 5 एसई स्मार्टफोन, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, कीमत - 2599 चीनी युआन (करीब 31,000 रुपये)

    iQoo Neo 5S की स्पेसिफिकेशन

    आईकू निओ 5 एस स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इसमें डुअल-सिम स्लॉट है। इस फोन में 6.56 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

    शानदार फोटोग्राफी के लिए आईकू निओ 5एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

    अब बैटरी की बात करें तो आईकू निओ 5एस स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

    iQoo Neo 5 SE के फीचर्स

    आईकू निओ 5 एसई स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। इस डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट और 12 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिलेगा।

    आईकू निओ 5 एसई स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। जबकि इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

    आईकू निओ 5 एसई स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।