Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IQOO 9T भारत में लॉन्च, मिल रहा स्नैपड्रेगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर , यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

    iQOO 9T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 के साथ आता है। आपको फोन में एक शानदार डिजाइन और कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं। iQOO 9T को आप 49999 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 02 Aug 2022 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    भारत में लॉन्च हुआ IQOO 9T, यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अपने डिजाइन की वजह से लोगों के बीच लोकप्रिय रहने वाले iQOO 9T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 के साथ आने वाला भारत का पहला फोन बन गया है। इसके अलावा इस फोन में V1+ चिप के भी दिया गया है, जो एक डिस्प्ले चिप इंस्ट्रुमेंटल है और आपके गेमिंग और फोटोग्राफी एक्सीपीरियंस के बेहतर बनाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO 9T की कीमत और ऑफर्स

    • iQOO 9T को दो स्टोरेज ऑप्शंस में पेश किया गया है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। वहीं फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है।
    • ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक के साथ आपको 4000 रुपये की छूट मिलती है, जिसके बाद आप फोन के 8GB वेरिएंट को 45,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
    • वहीं फोन के 12GB वेरिएंट को केवल 50,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि ये ऑफर केवल ICICI बैंक कार्ड यूजर्स के लिए पेश किया गया है।
    • इस स्मार्टफोन की पहली सेल 4 अगस्त को अमेजन पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस फोन को आप iQOO स्टोर पर भी खरीद सकते है। iQOO 9T को दो कलर आप्शंस में आता है, जिन्हें लीजेंड और अल्फा नाम दिया गया हैं।

    iQOO 9T के स्पेसिफिकेशंस

    • iQOO 9T में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 360 Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। फोन की स्क्रीन में नीचे की तरफ सुपरसोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
    • इस स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है, जिसमें 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज है।
    • इस डिवाइस में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4,700mAh की बैटरी दी गई है। iQOO 9T Android 12-आधारित ओरिजिनOS ओशन पर काम करता है।
    • कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 12-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है। ये कैमरा सेटअप सैमसंग GN5 सेंसर और OIS के साथ आता है।
    • सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है