Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16GB रैम और तगड़े प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ iQOO 12 5G स्मार्टफोन, फीचर जान भूल जाएंगे iPhone

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 08:47 PM (IST)

    iQOO 12 5G Launched in India iQOO ने स्मार्टफोन को लीजेंड (व्हाइट) और अल्फा (ब्लैक) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। iQOO ने 12GB और 16GB वैरिएंट के लिए क्रमशः 52999 रुपये और 57999 रुपये में स्मार्टफोन लॉन्च किया है। QOO एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए 3000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है।

    Hero Image
    iQOO 12 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आने वाला देश का पहला फोन बन गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO ने कई टीजर के माध्यम से लॉन्च को टीज करने के बाद भारत में iQOO 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। iQOO भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ एक डिवाइस लॉन्च करने वाली OEM कंपनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओईएम ने यह भी पुष्टि की है कि डिवाइस ब्लोटवेयर से फ्री होगा और एक क्लियर यूजर इंटरफेस पेश करेगा। स्मार्टफोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आइए आपको स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में डिटेल से बताते हैं।

    iQOO 12 5G की कीमत

    iQOO ने स्मार्टफोन को लीजेंड (व्हाइट) और अल्फा (ब्लैक) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। भारत में यह स्मार्टफोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। iQOO ने 12GB और 16GB वैरिएंट के लिए क्रमशः 52,999 रुपये और 57,999 रुपये में स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

    ये भी पढ़ें: Private Space: अब अपने एंड्रॉइड फोन में छिपा सकेंगे ऐप्स और फाइल, Google ला रहा ये खास फीचर

    iQOO 12 5G पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर

    QOO एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए 3,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है। ब्रांड नियमित और मौजूदा Vivo/iQOO यूजर के लिए 3,000 रुपये और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। आने वाले स्मार्टफोन अन्य iQOO स्मार्टफोन की तरह ही अमेजन इंडिया के लिए एक्सक्लूसिव होंगे।

    इस दिन शुरू होगी सेल

    iQOO ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने प्री-ऑर्डर ग्राहकों के लिए प्रायोरिटी पास की घोषणा की थी, जो वीवो टीडब्ल्यूएस के साथ भेजा जाएगा। यह स्मार्टफोन भारत में प्रायोरिटी पास और नियमित ग्राहकों के लिए क्रमशः 13 दिसंबर और 14 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी 6 महीने की अतिरिक्त वारंटी और 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दे रही है।

    ये भी पढ़ें: 32MP फ्रंट कैमरा और 4500 mAh बैटरी वाला Samsung का ये पॉपुलर फोन हुआ सस्ता, मिल रहा 50 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट

    iQOO 12 5G की खूबियां

    iQOO 12 में 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+, 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स ब्राइटनेस, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है।

    iQOO 12 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आने वाला देश का पहला फोन बन गया है। स्नैपड्रैगन चिप के अलावा, हैंडसेट में गेमिंग एक्सपेरिएंस और फ्रेम रेट को बेहतर बनाने के लिए एक अलग Q1 चिपसेट है। iQOO ने तीन प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।

    iQOO 12 5G के फीचर्स

    स्मार्टफोन को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। फोन एंड्रॉइड 14-बेस्ड ओरिजिनओएस 4.0 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है। iQOO 12 में f/1.68 अपर्चर, OIS और LED फ्लैश के साथ 50MP ऑम्निविजन OV50H प्राइमरी सेंसर, f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सैमसंग JN1 सेंसर और f/2.57 अपर्चर के साथ 64MP 3x टेलीफोटो कैमरा है।

    सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। iQOO 12 5G आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर चलने वाला पहला डिवाइस है।