Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आया Infinix का नया फोन, बजट में मिल रहे कई प्रीमियम फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 04:10 PM (IST)

    Infinix ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Infinix Note 30 नाम दिया गया है। इस फोन की सबसे खास बात है कि इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन की शुरुआती कीमत 15000 रुपये से कम है।

    Hero Image
    Infinx launched its new smartphone Infinix note 30 in india, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। कंपनी ने Infinix Note 30 5G को बुधवार को भारत में लॉन्च किया। ये लेटेस्ट स्मार्टफोन 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है और इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर मिलता है।

    इस हैंडसेट 5,000mAh की बैटरी और बायपास चार्जिंग मोड के साथ 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है, जो गेमिंग के दौरान ओवरहीटिंग को 7 डिग्री सेल्सियस तक कम करने का दावा करता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Note 30 5G की कीमत

    भारत में Infinix Note 30 5G के 4GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 14,999 रुपये, जबकि 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। कस्टमर्स एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 1,000 की छूट रुपये का लाभ उठा सकते हैं।

    Infinix Note 30 5G के स्पेसिफिकेशंस

    Infinix Note 30 5G में 6.78-इंच फुल-HD+ IPS डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 580 nits तक पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर है, जिसे माली G57 MC2 GPU और 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है।

    Infinix Note 30 5G का कैमरा

    कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। Infinix Note 30 5G में JBL साउंड और हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर भी है।

    गेमिंग के लिए बेस्ट है फोन

    Infinix के Note 30 5G में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह 45W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, गेमर्स बायपास चार्जिंग सुविधा का उपयोग बैटरी स्वास्थ्य को बनाए रखने और सीधे मदरबोर्ड को पावर देकर हीटिंग को कम करने के लिए कर सकते हैं।