Move to Jagran APP

Infinix GT 20 Pro 5G: इनफिनिक्स ने लॉन्च किया नया गेमिंग फोन, फटाफट चेक करें दाम

इनफिनिक्स ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Infinix GT 20 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खरीदारी 28 मई 2024 से की जा सकेगी। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। नया फोन 144hz एमोलेड बेजेल लेस डिस्प्ले के साथ लाया गया है। नया गेमिंग फोन एक खास डिजाइन के साथ लाया गया है। GT 20 Pro 5G फोन Cyber Mecha Design के साथ आया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Tue, 21 May 2024 12:07 PM (IST)Updated: Tue, 21 May 2024 12:12 PM (IST)
Infinix GT 20 Pro 5G: इनफिनिक्स ने लॉन्च किया नया गेमिंग फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इनफिनिक्स ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Infinix GT 20 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। बता दें, इस फोन की सेल डिटेल लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी थीं।

इस फोन की खरीदारी 28 मई 2024 से की जा सकेगी। आइए जल्दी से इनफिनिक्स के नए गेमिंग फोन के स्पेक्स और कीमत को लेकर जानकारियां चेक कर लें-

Infinix GT 20 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर-GT 20 Pro 5G फोन को कंपनी MediaTek Dimensity के पावरफुल चिपसेट 8200 Ultimate के साथ लाई है।

डिस्प्ले- इनफिनिक्स का नया फोन 6.78 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लाया गया है। डिवाइस 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज-इनफिनिक्स फोन 12GB LPDDR5X रैम और 256GB OFS3.1 स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट में लाया गया है।

कैमरा- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो नया फोन 108MP (OIS) + 2MP + 2MP ट्रिपल कैमरा के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन 32MP कैमरा के साथ आता है।

बैटरी- इनफिनिक्स इस गेमिंग फोन को 5000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग फीचर के साथ लेकर आया है।

कलर ऑप्शन- इनफिनिक्स के इस फोन को आप Mecha Orange, Mecha Silver और Mecha Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः मोस्ट पावरफुल गेमिंग फोन Infinix GT 20 Pro 5G आज धमाकेदार एंट्री को तैयार, फ्री मिलेगी गेमिंग किट

Infinix GT 20 Pro 5G की कीमत

Infinix GT 20 Pro 5G को कंपनी ने 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है-

  • 8GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
  • 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।

हालांकि, इनफिनिक्स के इस फोन की खरीदारी बैंक ऑफर के साथ और कम में की जा सकती है। Selected Banks Credit and Debit Card ट्रांजेक्शन पर 2000 रुपये की बचत की जा सकती है।

बैंक ऑफर के साथ इस फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये हो जाएगी। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.