Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना चीनी पार्ट्स वाला भारत का पहला स्मार्टफोन Inblock लॉन्च, कीमत 5000 रुपये से है कम

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2020 07:55 AM (IST)

    Inblock के तीन स्मार्टफोन Inblock E10 E12 और E15 हैं। इनकी कीमत 4 999 रुपये से लेकर 11999 रुपये के बीच है। सभी फोन फिलहाल सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे और एक महीने बाद इन स्मार्टफोन को ऑफलाइन भी ख़रीदा जा सकेगा।

    Hero Image
    यह Inblock स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. पीएम मोदी के 'लोकल फॉर वोकल' अभियान को आगे बढ़ाते हुए फेसचैन कंपनी InBlock ने ब्लॉकचेन-पावर्ड तीन शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Inblock  के तीन स्मार्टफोन Inblock E10 , E12 और E15 हैं। इनकी कीमत 4 ,999 रुपये से लेकर 11,999 रुपये के बीच है। सभी फोन फिलहाल सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे और एक महीने बाद इन स्मार्टफोन को ऑफलाइन भी ख़रीदा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत 

    Inblock E12 फ़ोन की कीमत 7450 रुपए है। इममें ड्यूल कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा दिया गया है। InBlock E10 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। Inbock E10 के 1 -16 वेरिएंट की कीमत 4 ,999 रुपए है। वही Inblock E10 स्मार्टफोन के 2 -16 वेरिएंट की कीमत 5 ,999 रुपये है, जबकि Inblock E10 के 3 -16 वेरिएंट की कीमत 6 ,499 रुपये है। अगर इस सीरीज के प्रीमियम सेगमेंट की बात करें तो E15 मॉडल की शुरूआती कीमत 8, 600 से शुरू होकर 11 ,999 रुपए तक जाएगी।  यह फ़ोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा।  Inblock स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे।

    फोन खराब होने पर मिलेगा नया सेट 

    कंपनी का दावा है कि नए Inblock स्मार्टफोन में चीनी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। सभी पार्ट्स दुबई से मंगाए जा रहे हैं। साथ ही यह फोन भारतीय बाजार में चीनी मोबाइलों को फीचर्स व दाम को टक्कर देंगे। इस फोन के यूजर्स को किसी भी तरह की परेशानी होने पर सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी। सर्विस टीम आपके घर पर ही फोन ठीक करने पहुंचेगी। भारत में आईफोन के बाद यह दूसरा फोन होगा जिसके खराब होने पर कंपनी नया हैंडसैट देगी।