बच्चों के लिए भारत में लॉन्च हुई Urban Fab स्मार्टवॉच, इन-बिल्ट गेम्स से है लैस, जानें कीमत यहां
बच्चों के लिए InBase ने अपनी नई स्मार्टवॉच Urban Fab को पेश किया है। इस वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस और हार्ट रेट जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 4 इन-बिल्ट गेम और एक्टिविटी ट्रैकर का सपोर्ट मिलेगा।