सैटेलाइट-कॉलिंग फीचर वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च, बिना सिम नेटवर्क कर सकेंगे कॉल
Huawei Mate 60 Pro Launched मेट 60 प्रो और पी60 पर भी दो-तरफ़ा टेक्स्टिंग का सपोर्ट करने के लिए फीचर को अपडेट किया गया है। हुआवेई मेट 60 प्रो मोबाइल स ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei ने चुपचाप Huawei Mate 60 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया। स्मार्टफोन में हाई-एंड फीचर्स और पीछे की तरफ एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल शामिल है। पिछले साल, हुआवेई ने मेट 50 प्रो पर वन-वे सैटेलाइट टेक्स्टिंग पेश की थी।
अब, मेट 60 प्रो और पी60 पर भी दो-तरफ़ा टेक्स्टिंग का सपोर्ट करने के लिए फीचर को अपडेट किया गया है। हुआवेई मेट 60 प्रो मोबाइल सिग्नल के बिना भी अन्य स्मार्टफोन पर कॉल कर सकता है, क्योंकि यह सैटेलाइट कॉलिंग फीचर से लैस है।
Huawei Mate 60 Pro की कीमत
12GB + 512GB स्टोरेज वैरिएंट चीन में Huawei के Vmall के माध्यम से 6999 युआन में बेचा जा रहा है, जो लगभग 960 डॉलर है। Huawei Mate 60 Pro चार अलग-अलग कलर ऑप्शन ग्रीन, सिवलर, पर्पल और ब्लैक में उपलब्ध है। यह हुआवेई का पहला स्मार्टफोन है जो सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
Huawei Mate 60 Pro की स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में कुछ रोमांचक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शामिल हैं, जिसमें 1-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 1440Hz PWM डिमिंग के साथ 6.82-इंच फुल HD+ OLED LTPO डिस्प्ले शामिल है। Huawei Mate 60 Pro में ट्रिपल-रियर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें OIS क्षमता वाला 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 48MP टेलीफोटो OIS लेंस है जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 100x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है।
Huawei Mate 60 Pro का कैमरा
रियर कैमरा वेरिएबल अपर्चर को सपोर्ट करता है। XMAGE कैमरा सिस्टम सुपर नाइट मोड, सुपर मैक्रो, मैक्रो PiP, प्रो मोड, स्लो मोशन, मल्टी कैमरा और AI फोटोग्राफी मोड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें 4D प्रेडिक्टिव फोकस ट्रैकिंग शामिल है, ताकि इमेज धुंधली न हों, और कई अन्य मोड भी शामिल हैं।
फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए HDR सपोर्ट के साथ 13MP का कैमरा है। इसमें एआई रिमोट, वायरलेस पेमेंट्स और ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले के लिए भी सपोर्ट है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।