Huawei ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल फोन, 6.3-इंच की है इनर स्क्रीन; टेलीफोटो कैमरा भी है शामिल
Huawei Pura X को चीन में लॉन्च किया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन है। इस क्लैमशेल फोल्डेबल फोन में 6.3 -इंच की इनर स्क्रीन है। इस फोन में 3.5-इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले भी दिया गया है। साथ ही इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मौजूद है। ये हैंडसेट HarmonyOS 5.0.1 पर चलता है। इसकी बैटरी 4720mAh की है। आइए जानते हैं डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei Pura X को चीन में शेनझेन-बेस्ड मैन्युफैक्चरर के लेटेस्ट फोल्डेबल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है, जो अपने यूनिक डिजाइन के साथ आता है। ये क्लैमशेल फोल्डेबल फोन 6.3-इंच इनर स्क्रीन के साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो देता है, जो इस कैटेगरी में सबसे चौड़ा है। इसमें 3.5-इंच एक्सटर्नल डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। हैंडसेट HarmonyOS 5.0.1 पर चलता है और 16GB रैम के साथ 1TB तक स्टोरेज ऑफर करता है। Huawei Pura X में 4,720mAh बैटरी है, जो 66W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Huawei Pura X की कीमत
Huawei Pura X की कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 7,499 (लगभग 89,000 रुपये) है। फोन के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,999 (लगभग 95,000 रुपये) है। ये मून शैडो ग्रे, मैजिक नाइट ब्लैक, स्टाइलिश रेड, स्टाइलिश ग्रीन और जीरो व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अभी ये चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और डिलीवरी 21 मार्च से शुरू होगी।
Huawei ने Pura X का Collector’s Edition भी पेश किया है, जिसमें ट्राई-कलर बैक कवर डिजाइन और सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर है। Huawei Pura X Collector’s Edition की कीमत 16GB + 512GB के लिए CNY 8,999 (लगभग 1,08,000 रुपये) और 16GB + 1TB वेरिएंट के लिए CNY 9,999 (लगभग 1,19,000 रुपये) रखी गई है।

Huawei Pura X के स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Pura X HarmonyOS 5.0.1 पर चलता है और इसमें 6.3-इंच का इनर OLED LTPO 2.0 डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,320x2,120 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 16:10 का चौड़ा आस्पेक्ट रेशियो है, ये इस क्लैमशेल फोल्डेबल का हाइलाइट है। चौड़ा आस्पेक्ट रेशियो यूजर्स को 21:9 वाले स्टैंडर्ड फ्लिप फोन से बेहतर कंटेंट एंजॉय करने देता है। एक्सटर्नल डिस्प्ले 3.5-इंच का है, जिसका रेजोल्यूशन 980 × 980 पिक्सल है और 120Hz LTPO 2.0 अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है। दोनों स्क्रीन में 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 300Hz टच सैंपलिंग रेट है। चिपसेट का खुलासा ब्रांड ने अभी नहीं किया, लेकिन चर्चा है कि ये Kirin 9010 का वेरिएंट हो सकता है।
फोटोग्राफी के लिए, Huawei Pura X में ट्रिपल आउटवर्ड-फेसिंग कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ), 40-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो कैमरा और 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा (OIS के साथ) शामिल है। इनर स्क्रीन पर 10.7-मेगापिक्सल सेंसर है। इसका बिल्ड IPX8-रेटेड है, जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस देता है।
Huawei Pura X के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac/ax/be, Bluetooth 5.2, GPS/AGPS, NFC, GLONASS, Beidou, NavIC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें एम्बिएंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, जेस्चर सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, इंफ्रारेड (IR) सेंसर, हॉल सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। Huawei Pura X Collector’s Edition सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर (Tiantong) ऑफर करता है। Huawei Pura X में 4,720mAh बैटरी है, जो 66W वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।