Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्विचेबल टेलीफोटो लेंस के साथ लॉन्च हुआ Huawei का ये नया स्मार्टफोन, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है

    Huawei ने चीन में Pura 80 सीरीज लॉन्च की जिसमें Pura 80 Pro Pro+ और Ultra मॉडल्स हैं। Ultra में 1-इंच 50MP कैमरा और स्विचेबल टेलीफोटो सिस्टम है। Pro मॉडल्स में 48MP मैक्रो टेलीफोटो कैमरा है। कीमत 6499 युआन से शुरू होती है। सभी मॉडल्स HarmonyOS 5.1 पर चलते हैं और VMall पर उपलब्ध हैं।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:53 PM (IST)
    Hero Image
    Huawei Pura 80 सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei ने बुधवार को चीन में Pura 80 सीरीज को अनवील किया है। इस लाइनअप में Pura 80, Pura 80 Pro, Pura 80 Pro+, और Pura 80 Ultra वेरिएंट्स शामिल हैं। वनीला Pura 80 में 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा और 12-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर है। वहीं, दोनों Pro मॉडल्स में 1-इंच 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 48-मेगापिक्सल मैक्रो टेलीफोटो कैमरा है। वहीं, Pura 80 Ultra वर्जन में Pro और Pro+ जैसा मेन सेंसर और नया स्विचेबल टेलीफोटो कैमरा सिस्टम है, जिसमें डुअल ऑप्टिकल फोकल लेंथ के साथ दो लेंस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei Pura 80 सीरीज की कीमत

    Huawei Pura 80 Ultra की कीमत 16GB + 512GB के लिए 9,999 युआन (लगभग 1,18,900 रुपये) और 16GB + 1TB के लिए 10,999 युआन (लगभग 1,30,800 रुपये) रखी गई है। वहीं, Pura 80 Pro+ की कीमत 16GB + 512GB के लिए 7,999 युआन (लगभग 95,100 रुपये) और 16GB + 1TB के लिए 8,999 युआन (लगभग 1,07,000 रुपये) तय की गई है।

    इसी तरह Huawei Pura 80 Pro की कीमत 12GB + 256GB के लिए 6,499 युआन (लगभग 77,300 रुपये) है, जबकि 12GB + 512GB और 12GB + 1TB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 6,999 युआन (लगभग 83,200 रुपये) और 7,999 युआन (लगभग 95,100 रुपये) रखी गई है।

    Pura 80 लाइनअप के Pro, Pro+, और Ultra मॉडल्स अभी चीन में Huawei VMall के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, कंपनी ने बेस Huawei Pura 80 की कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स अभी अनाउंस नहीं की हैं।

    Huawei Pura 80 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Huawei Pura 80 Ultra में 6.8-इंच फुल-HD+ (1276x2878 पिक्सल्स) LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, और 1,440 Hz PWM डिमिंग रेट है। हैंडसेट का चिपसेट, या Pura 80 सीरीज के किसी भी हैंडसेट की चिपसेट डिटेल्स अभी रिवील नहीं हुई हैं। फोन HarmonyOS 5.1 के साथ आता है और इसमें 5,700mAh बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    फोटोग्राफी के लिए Ultra वेरिएंट का मेन अट्रैक्शन स्विचेबल टेलीफोटो कैमरा सिस्टम है। ये दो टेलीफोटो लेंस यूज करता है, जिसमें 3.7x और 9.4x ऑप्टिकल जूम और मूविंग प्रिज्म है, जो सिंगल 50-मेगापिक्सल सेंसर से डुअल फोकल लेंथ ऑफर करता है, जिसमें सेंसर-शिफ्ट OIS है। फोन में 1-इंच 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा, 40-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर, और 1.5-मेगापिक्सल Red Maple स्पेक्ट्रल कैमरा भी है। इसके फ्रंट में 13-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर भी है।

    Huawei Pura 80 Pro+ और Pura 80 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Huawei Pura 80 Pro+ और Pro वेरिएंट्स में Ultra मॉडल जैसा डिस्प्ले, चिपसेट, OS, बैटरी और चार्जिंग फीचर्स हैं। फोटोग्राफी के लिए, कैमरा सिस्टम भी एक जैसा होता, अगर Pro मॉडल्स में स्विचेबल टेलीफोटो लेंस सेटअप की जगह 48-मेगापिक्सल मैक्रो टेलीफोटो शूटर नहीं होता, जिसमें 4x ऑप्टिकल जूम कैपेसिटी है। हैंडसेट्स डुअल सैटेलाइट कम्युनिकेशन, यानी Beidou और Tiantong सिस्टम्स को सपोर्ट करते हैं। हालांकि, Ultra वेरिएंट में भी ये कनेक्टिविटी ऑप्शन है।

    Huawei Pura 80 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    वनीला Pura 80 में 6.6-इंच स्क्रीन है और इसमें 5,600mAh बैटरी है। ये 66W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में लाइनअप के बाकी मॉडल्स जैसा ऑपरेटिंग सिस्टम और फ्रंट कैमरा है। पीछे, हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर, 5.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 12-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 1.5-मेगापिक्सल रेड मैपल स्पेक्ट्रल सेंसर है।

    यह भी पढ़ें: 16-18 डिग्री पर नहीं चल पाएगा AC, टेम्परेचर के लिए जल्द आएगा नया नियम; सरकार कर रही तैयारी