Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, कीमत करीब 25 हजार रुपये, बैटरी भी है तगड़ी

    Huawei Nova 13i को दुनियाभर के अलग-अलग बाजारों में लॉन्च किया गया है। इस फोन को चुपचाप पेश किया गया है। इसके 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए कीमत MXN 5999 (लगभग 25200 रुपये) या MYR 1299 (लगभग 24700 रुपये) रखी गई है। फोन ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में मौजूद है। आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ है खास।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 07 Jan 2025 11:01 AM (IST)
    Hero Image
    Huawei Nova 13i को अलग-अलग बाजारों में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei Nova 13 और Nova 13 Pro को अक्टूबर 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था और दिसंबर में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में पेश किया गया था। Huawei Nova 13i अब Nova 13 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स में शामिल हो गया है। क्योंकि, इसे दुनिया भर के चुनिंदा क्षेत्रों में चुपचाप पेश कर दिया गया है। ये 108-मेगापिक्सल के रियर कैमरा सेंसर और स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 40W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Nova 13i Huawei के Android-बेस्ड EMUI 14.2 पर चलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei Nova 13i की कीमत और उपलब्धता

    Huawei Nova 13i की कीमत इसके 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए MXN 5,999 (लगभग 25,200 रुपये) या MYR 1,299 (लगभग 24,700 रुपये) रखी गई है। फिलहाल 128GB वेरिएंट की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। हैंडसेट मौजूदा वक्त में कंपनी की संबंधित रीजनल वेबसाइट्स के जरिए मैक्सिको और म्यांमार में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

    Huawei Nova 13i के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

    Huawei Nova 13i में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ (1,080 x 2,388 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 270Hz टच सैंपलिंग रेट और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। ये एंड्रॉयड-बेस्ड EMUI 14.2 पर चलता है।

    फोटोग्राफी के लिए Huawei Nova 13i में f/1.9 अपर्चर वाला 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर, f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यानी कैमरा डिपार्टमेंट में फोन का प्राइमरी सेंसर ही सबसे ज्यादा मेगापिक्सल वाला है।

    Huawei Nova 13i में 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसे लेकर दावा किया गया है कि ये 30 मिनट में फोन को O से 62 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें डुअल 4G, वाई-फाई, GPS, NFC, ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.3 x 74.7 x 8.4 मिमी है और इसका वज़न 199 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: बहुत सस्ते दाम में बिक रहा iPhone 15, फ्लिपकार्ट पर मिल रही है कमाल की डील