Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei MediaPad M5 Lite भारत में लॉन्च, 7500mAh बैटरी और Stylus है खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Feb 2020 10:33 AM (IST)

    Huawei MediaPad M5 Lite को 10.1 इंच डिस्प्ले 7500 एमएएच बैटरी M-Pen lite stylus जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। फोटो साभार Huawei

    Huawei MediaPad M5 Lite भारत में लॉन्च, 7500mAh बैटरी और Stylus है खासियत

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने भारतीय मार्केट में एक नया टैबलेट लॉन्च किया है। इसका नाम Huawei MediaPad M5 Lite 10 है। इसे प्रीमियम टैबलेट सेगमेंट में पेश किया गया है। भारतीय मार्केट में इसकी सीधी टक्कर Lenovo, Samsung और Apple से होगी। इस टैब को 10.1 इंच डिस्प्ले, 7500 एमएएच बैटरी, M-Pen lite stylus जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei MediaPad M5 Lite 10 की कीमत और उपलब्धता: इसकी कीमत 22,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Croma समेत अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीद जा सकेगा। इसे 6 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी इस टैब को खरीदने वाले यूजर्स को कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी देगी जिसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। Huawei India की वेबसाइट पर Notify Me का पेज लाइव हो गया है। इसे शैंपेन गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।

    Huawei MediaPad M5 Lite 10 के फीचर्स: इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1200 है। यह टैब एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर आधारित EMUI 8.0 पर काम करता है। यह ऑक्टा-कोर हुआवे किरीन 659 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसमें 7500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 13 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक टाइम के साथ आती है। इसके साथ M-Pen lite stylus भी दिया गया है।

    Huawei MediaPad M5 Lite 10 के कैमरा की बात करें तो इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए भी फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। जहां रियर कैमरा ऑटोफोक्स के साथ आता है। वहीं, सेल्फी कैमरा फिक्सड फोक्स सपोर्ट के साथ आता है। इस टैब में चिल्ड्रन कॉर्नर भी दिया गया है। इसमें आई कम्फर्ट के लिए 5 मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही क्वाड स्पीकर्स भी दिए गए हैं।