Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुवावे ने लॉन्च किया Y5 प्राइम (2018), शाओमी के इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Wed, 23 May 2018 08:25 AM (IST)

    स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे ने नया बजट स्मार्टफोन Y5 प्राइम (2018) लॉन्च किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हुवावे ने एक और स्मार्टफोन हुवावे Y5 प्राइम (2018) लॉन्च कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन कम बजट वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को हुवावे के आधिकारिक वेवसाइट पर फिलहाल लिस्ट किया गया है। लिस्ट हुई जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स हाल ही में लॉन्च हुए हॉनर प्ले7 से काफी मिलते-जुलते हैं। चीन में हॉनर प्ले7 की कीमत 599 युआन (करीब 6,400 रुपये) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुवावे Y5 प्राइम (2018) स्पेसिफिकेशन्स :  वेवसाइट पर लिस्ट हुई जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट सिंगल सिम स्लॉट और डुअल सिम स्लॉट में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई पर चलता है। इसमें 5.45 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फिलहाल इसके प्रोसेसर के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। मेमोरी के लिए इसमें 2 जीबी के रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हुवावे Y5 प्राइम (2018) में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास दिया गया है। स्मार्टफोन में 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    शाओमी रेडमी 5A से होगा मुकाबला : इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला शाओमी रेडमी 5A से होने वाला है। शाओमी रेडमी 5A के मुख्य फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड नूगॉ बेस्ट मीयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। रेडमी 5A में 1.4 गीगा हर्ट्ज का क्वॉड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फास्ट प्रोसेसिंग करने में मदद करता है। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रेडमी 5A 2GB रैम एवं 16GB इंटरनल मेमोरी और 3GB रैम एवं 32GB इंटरनल मेमोरी वाले दो अलग वेरिएंट में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें :

    iOS यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में जुड़ा नया फीचर, अब बदल सकेंगे नेविगेशन आइकन

    हॉनर के दो बजट स्मार्टफोन्स 7A और 7C हुए लॉन्च, शाओमी रेडमी 5 सीरीज से होगा मुकाबला

    Google Duo में वीडियो कॉल के दौरान कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, जानें कैसे करेगा काम