2 टीबी मैमोरी के साथ लांच हुआ 4G स्मार्टफोन HTC Desire 728
HTC Desire 728 डुअल सिम फोन भारत में लांच किया गया है।

ताइवान की कंपनी HTC ने Desire 728 डुअल सिम फोन भारत में लांच किया है। 17,990 रुपये की कीमत पर आने वाला यह फोन सफेद व बैंगनी रंगों में बड़े रिटेलर्स के पास बिक्री के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा।
Desire 728 में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले व 720 x 1280 पिक्सल्स रेज्योलूशन है। इसमें 1.3GHz ऑक्टा–कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर के साथ 2GB RAM और 16GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डुअल सिम फोन एंड्रायड OS के साथ HTC के सेंस UI पर चलता है और 4G LTE कनेक्टीविटी को सपोर्ट करता है।
कंपनी के साउथ एशिया प्रेसिडेंट फैसल सिद्दकी ने कहा,’ HTC Desire 728 Dual SIM स्मार्टफोन में काफी बेहतर डिजायन हैं।‘
फोन में ऑटोफोकस व LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर व 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इसमें 2,800mAh की बैटरी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।