Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 एमपी कैमरा वाले HTC के इस फोन की कीमत जानकर आप हो जाएंगे खुश

    एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन HTC Desire 626 Dual SIM 4जी स्मार्टफोन 14,990 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया है। यह फोन ब्लू लैगून, व्हाइट बर्च कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा

    By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 08 Feb 2016 12:04 PM (IST)

    एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन HTC Desire 626 Dual SIM 4जी स्मार्टफोन 14,990 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया है। यह फोन ब्लू लैगून, व्हाइट बर्च कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा।

    पढ़े: स्लो चार्जिंग से मिलेगा छुटकारा Samsung ने लांच किए दो दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन

    इस डुअल सिम स्मार्टफोन की स्क्रीन 5इंच एचडी (720X1280 पिक्सल) है, 1.7 गीगाहर्ट्ज ओक्टाकोर मीडियाटेक एमटी 6752 प्रोसेसर 2जीबी रैम के साथ है। इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि यह किस वर्जन पर चलेगा, लेकिन उम्मीद है कि यह फोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर कंपनी के सेंस यूआइ के साथ चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    इस स्मार्टफोन में एलइडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा 13 एमपी और फ्रंट कैमरा 5एमपी है।खास बात यह है कि यूजर्स दोनों कैमरा से 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन की बैटरी 2000 एमएएच है।

    पढ़े: अब इस स्मार्टफोन से लें कंप्यूटर का काम, वायो ने किया लांच

    कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीइ, 3जी, ब्लूटूथ 4.1,वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी 2.0 ऑप्शन उपलब्ध है। इस डिवाइस का माप 146.9X70.9X8.19 मिमी और वजन 135 ग्राम है।