Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTC Desire 19s ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Nov 2019 09:54 AM (IST)

    HTC Desire 19s को दो कलर वेरिएंट ब्लू और ब्लैक में खरीदा जा सकता है। इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    HTC Desire 19s ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने काफी समय बाद अपना नया हैंडसेट Desire 19s लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट और किफायती स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 5990 ताइवान करेंसी यानी करीब 14,200 रुपये है। इसे ताइवान में सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। इसे अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। HTC Desire 19s को दो कलर वेरिएंट ब्लू और ब्लैक में खरीदा जा सकता है। इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTC Desire 19s के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Sense UI पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है। HTC Desire 19s ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 3850 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    HTC Desire 19s के कैमरा और कनेक्टिविटी फीचर्स: फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.85 है। वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन में USB Type-C पोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए HTC Desire 19s में 4G LTE सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, NFC, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।