Move to Jagran APP

HP Envy x360 15 laptops: शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुए एचपी का नए लैपटॉप, जानें क्या है खास

HP ने भारत में नया x360 15 मॉडल पेश किया है। यह 2-इन-1 लैपटॉप विशेष रूप से कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अधिक पोर्टेबिलिटी और कार्यक्षमता देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह 13वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर और IMAX-समर्थित डिस्प्ले जैसी प्रभावशाली हार्डवेयर सुविधाओं के साथ आता है। इस लैपटॉप को HP ऑनलाइन या HP वर्ल्ड स्टोर से 80000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Wed, 12 Jul 2023 04:10 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jul 2023 04:10 PM (IST)
HP Envy x360 15 laptops launched in india, know the price

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HP ने बुधवार को भारत Envy x360 15 सीरीज के लैपटॉप कंपनी में लॉन्च किए। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का OLED डिस्प्ले है और यह 16GB तक LPDDR5 मेमोरी ऑफर करता है।

loksabha election banner

ये लैपटॉप लेटेस्ट Intel और AMD Ryzen प्रोसेसर के साथ आता हैं। इसके अलावा लैपटॉप को एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। वे वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। एचपी के नए लैपटॉप बायोमेट्रिक अनलॉकिंग के लिए IR फेस रिकग्निशन के साथ 5MP कैमरा और कीबोर्ड पर एक डेडिकेटेड इमोजी स्ट्रिप मिलते हैं।

HP Envy x360 15 सीरीज की कीमत

भारत में HP Envy x360 15 सीरीज की कीमत 78,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी के अनुसार, लैपटॉप एचपी के ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ एचपी वर्ल्ड स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

HP Envy x360 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

एचपी के लैपटॉप की नई Envy x360 सीरीज IMAX एन्हांस्ड डिस्प्ले सर्टिफिकेशन वाला पहला मॉडल है। वे 13वीं पीढ़ी के Intel Core i7 CPUs या AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर के साथ-साथ NVIDIA GeForce RTX 3050 या AMD Radeon ग्राफिक्स कार्ड द्वारा संचालित हैं। इसके अलावा लैपटॉप में 16 जीबी तक LPDDR5 रैम भी मिलता हैं।

नए HP Envy x360 15 सीरीज लैपटॉप में आईसेफ सर्टिफिकेशन के साथ 15.6 इंच OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले और 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है। इनमें विंडोज हैलो फेस रिकग्निशन के लिए 5MP कैमरा और आईआर फेस रिकग्निशन सेंसर भी है।

कीबोर्ड भी है खास

इन लैपटॉप में कीबोर्ड पर एक भौतिक इमोजी मेनू और एचपी क्विकड्रॉप तकनीक शामिल है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6E सपोर्ट, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और A3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं।

दावा किया गया है कि यह फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है जो 30 मिनट में बैटरी को 50 प्रतिशत तक रिचार्ज कर सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.