Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP ने लॉन्च किए तीन नए गेमिंग लैपटॉप, मिलते हैं टॉप क्वालिटी फीचर्स और लुक शानदार

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 09:52 AM (IST)

    अगर आप गेमिंग के शौकीन है और नया लेपटॉप खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो HP आपके लिए एक बेहतर वकल्प लेकर आया है। इस सीरीज में तीन लैपटॉप आते हैं। तीनों एचपी लैपटॉप में 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर मिलता है। इस सीरीज में सबसे किफायती विक्टस 16 है। इसकी कीमत 59999 रुपये से शुरू होती है।

    Hero Image
    New gaming laptop range launched in india, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एचपी ने अपने गेमिंग लैपटॉप में तीन नए मॉडल जोड़े हैं, जिसमें एचपी विक्टस 16 (2023), ओमेन 16 (2023), और ओमेन ट्रांसेंड 16 शामिल है। कंपनी का कहना है कि उसके नए लैपटॉप ‘गेमर्स की ज़रूरतों’ को पूरा करते हैं, चाहे वह चल रहा हो AAA शीर्षक या मल्टीटास्किंग हो। सभी नए एचपी लैपटॉप 13वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर के साथ आता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर इन्हें एनवीडिया RTX 4000-सीरीज जीपीयू के साथ भी कॉन्फिगर कर सकते हैं। बता दें कि नए एचपी गेमिंग लैपटॉप आसुस द्वारा अपने नए आरओजी गेमिंग नोट्स लॉन्च करने के कुछ हफ्तों बाद आए हैं।

    Victus 16 (2023)

    Victus 16 इस सीरीज के सबसे किफायती गेमिंग नोटबुक में से एक है। इस लैपटॉप में फुल-एचडी रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.1 इंच का डिस्प्ले है। इसका डिस्प्ले में आपको 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमेट की सुविधा है। यूजर लैपटॉप को GeForce RTX 4060 मोबाइल GPU के साथ 13वीं पीढ़ी के Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ कॉन्फिगर कर सकते हैं। एचपी ने ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग समाधान के साथ-साथ आईआर थर्मोपाइल सेंसर के साथ "मजबूत" संयोजन का वादा किया है।

    विक्टस 16 (2023) में तीन यूएसबी-ए पोर्ट, पीडी सपोर्ट के साथ एक टाइप-सी पोर्ट, एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो और एक मल्टी-फॉर्मेट एसडी मीडिया कार्ड रीडर शामिल है। इसमें यूजर्स को 1 महीने का Xbox गेम पास भी मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा इसमें 83Wh बैटरी, 16GB DDR5 रैम, 512GB SSD, HD वेबकैम और बैंग और ओल्फसेन के डुअल स्पीकर शामिल हैं। बता दें कि विक्टस 16 (2023) 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

    एचपी ओमेन 16 (2023)

    ओमेन 16 (2023) विक्टस (2023) के समान क्षमताएं देता है लेकिन इसमें एक अलग डिजाइन देखने को मिलता है। इसे कुछ क्षेत्रों में अधिक एडवांस स्तर के गेमर्स के लिए काफी अपग्रेड भी हैं। लैपटॉप में QHD रेजोल्यूशन और 240Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। एचपी HDR और 16:10 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ बेहतर विजुअल की सुविधा देता है। बता दें कि एचपी ओमेन 16 (2023) की शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये है।

    एचपी ओमेन ट्रांसेंड 16 (2023)

    ओमेन ट्रांसेंड 16 (2023) में अधिक महत्वपूर्ण अपग्रेड हैं और एचपी इसे अपने हल्के डिजाइन का प्रोडक्ट की तरह पेश कर रहा है। यूजर लैपटॉप को GeForce RTX 4070 सीरीज ग्राफिक्स और 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9-13900HX प्रोसेसर तक कॉन्फिगर कर सकते हैं। ओमेन ट्रांसेंड 16 एचपी का सबसे पतला और हल्का गेमिंग लैपटॉप है, जिसका वजन 2.1 किलोग्राम और 19.9 मिमी से कम है।

    इसमें एक बहुत बड़ा 97Wh बैटरी पैक और ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग सिस्टम भी शामिल है। लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और वाई-फाई 6e सपोर्ट है। एचपी ओमे ट्रांसेंड 16 (2023) लैपटॉप 1,59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एचपी ने अपने गेमिंग लैपटॉप में तीन नए मॉडल जोड़े हैं, जिसमें एचपी विक्टस 16 (2023), ओमेन 16 (2023), और ओमेन ट्रांसेंड 16 शामिल है। कंपनी का कहना है कि उसके नए लैपटॉप ‘गेमर्स की ज़रूरतों’ को पूरा करते हैं, चाहे वह चल रहा हो AAA शीर्षक या मल्टीटास्किंग हो। सभी नए एचपी लैपटॉप 13वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर के साथ आता हैं। यूजर इन्हें एनवीडिया RTX 4000-सीरीज जीपीयू के साथ भी कॉन्फिगर कर सकते हैं। बता दें कि नए एचपी गेमिंग लैपटॉप आसुस द्वारा अपने नए आरओजी गेमिंग नोट्स लॉन्च करने के कुछ हफ्तों बाद आए हैं। Victus 16 (2023) Victus 16 इस सीरीज के सबसे किफायती गेमिंग नोटबुक में से एक है। इस लैपटॉप में फुल-एचडी रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.1 इंच का डिस्प्ले है। इसका डिस्प्ले में आपको 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमेट की सुविधा है। यूजर लैपटॉप को GeForce RTX 4060 मोबाइल GPU के साथ 13वीं पीढ़ी के Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ कॉन्फिगर कर सकते हैं। एचपी ने ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग समाधान के साथ-साथ आईआर थर्मोपाइल सेंसर के साथ "मजबूत" संयोजन का वादा किया है। विक्टस 16 (2023) में तीन यूएसबी-ए पोर्ट, पीडी सपोर्ट के साथ एक टाइप-सी पोर्ट, एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो और एक मल्टी-फॉर्मेट एसडी मीडिया कार्ड रीडर शामिल है। इसमें यूजर्स को 1 महीने का Xbox गेम पास भी मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा इसमें 83Wh बैटरी, 16GB DDR5 रैम, 512GB SSD, HD वेबकैम और बैंग और ओल्फसेन के डुअल स्पीकर शामिल हैं। बता दें कि विक्टस 16 (2023) 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। एचपी ओमेन 16 (2023) ओमेन 16 (2023) विक्टस (2023) के समान क्षमताएं देता है लेकिन इसमें एक अलग डिजाइन देखने को मिलता है। इसे कुछ क्षेत्रों में अधिक एडवांस स्तर के गेमर्स के लिए काफी अपग्रेड भी हैं। लैपटॉप में QHD रेजोल्यूशन और 240Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। एचपी HDR और 16:10 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ बेहतर विजुअल की सुविधा देता है। बता दें कि एचपी ओमेन 16 (2023) की शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये है। एचपी ओमेन ट्रांसेंड 16 (2023) ओमेन ट्रांसेंड 16 (2023) में अधिक महत्वपूर्ण अपग्रेड हैं और एचपी इसे अपने हल्के डिजाइन का प्रोडक्ट की तरह पेश कर रहा है। यूजर लैपटॉप को GeForce RTX 4070 सीरीज ग्राफिक्स और 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9-13900HX प्रोसेसर तक कॉन्फिगर कर सकते हैं। ओमेन ट्रांसेंड 16 एचपी का सबसे पतला और हल्का गेमिंग लैपटॉप है, जिसका वजन 2.1 किलोग्राम और 19.9 मिमी से कम है। इसमें एक बहुत बड़ा 97Wh बैटरी पैक और ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग सिस्टम भी शामिल है। लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और वाई-फाई 6e सपोर्ट है। एचपी ओमे ट्रांसेंड 16 (2023) लैपटॉप 1,59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।