Move to Jagran APP

चट्टान-सी मजबूती वाले तगड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Honor X9b, 26 हजार रुपये से कम है कीमत

Honor X9b फोन भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हो चुका है। Honor X9b स्मार्टफोन ड्रॉप रेजिस्टेंट के लिए 5-star SGS-certified है। ऑनर का यह फोन एक पतला और लाइट वेट बॉडी के साथ लाया गया है। लॉन्चिंग इवेंट में कंंपनी ने अपने यूजर्स के लिए Honor Choice Watch और Honor Choice X5 earbuds भी लॉन्च किए हैं। फोन की पहली सेल कल लाइव हो रही है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Thu, 15 Feb 2024 04:21 PM (IST)Updated: Thu, 15 Feb 2024 04:21 PM (IST)
चट्टान-सी मजबूती वाले तगड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Honor X9b, दंग कर देंगी खूबियां

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor X9b फोन भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हो चुका है। Honor X9b स्मार्टफोन ड्रॉप रेजिस्टेंट के लिए 5-star SGS-certified है। ऑनर का यह फोन एक पतला और लाइट वेट बॉडी के साथ लाया गया है।

loksabha election banner

बता दें, कंपनी ने आज स्मार्टफोन के साथ वॉच और ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं। इन तीनों ही प्रोडक्ट की जानकारी दे रहे हैं-

Honor X9b के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- ऑनर का यह फोन 6.78 इंच की पंच होल कर्व्ड OLED display, 2652 x 1200 पिक्सल, 429 PPI, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1920Hz PWM dimming, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

चिपसेट- ऑनर का यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट, LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लाया गया है।

कैमरा- Honor X9b स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP मैक्रो स्नैपर के साथ लाया गया है। फ्रंट में 16MP कैमरा मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग- ऑनर का लेटेस्ट फोन 5,800mAh बैटरी और 35W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।

कनेक्टिविटी फीचर्स- Honor X9b स्मार्टफोन dual SIM, 5G, dual-band WiFi, Bluetooth 5.1, NFC, GNSS, USB Type-Cऔर in-screen fingerprint sensor के साथ आया है।

ओएस- Honor X9b स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.2 पर रन करता है।

Honor X9b फोन की कीमत

Honor X9b फोन को कंपनी ने 8GB + 256GB वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है।

फोन की पहली सेल 16 फरवरी को होने जा रही है। इस डिवाइस को कल दोपहर 12 बजे के बाद फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 6100+ 6nm प्रोसेसर के साथ आ रहा Samsung Galaxy F15 5G? सामने आया बड़ा अपडेट

फोन पर डिस्काउंट ऑफर्स

बता दें, पहली सेल में खरीदारी करने पर ग्राहकों को फोन के साथ फ्री चार्जर भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, फोन की खरीदारी ICICI Bank credit/debit cards से करने पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पाया जा सकता है।

इसके अलावा, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,999 रुपये का Honor Protect Plan 6 महीने के free screen replacement के साथ ऑफर किया जा रहा है।

वॉच और ईयरबड्स भी लॉन्च

Honor Choice Watch को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वॉच की पहली सेल 24 फरवरी को होगी। पहली सेल में 500 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

Honor Choice X5 earbuds को कंपनी ने 1,999 रुपये में लॉन्च किया है। ईयरबड्स की पहली सेल 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे लाइव होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.