Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11.5-इंच की स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ ये नया टैबलेट, 8300mAh की बैटरी से है लैस; जानें बाकी फीचर्स

    Honor Pad X9a मलेशिया में लॉन्च हुआ है जिसमें 11.5-इंच 120Hz LCD स्क्रीन Snapdragon 685 चिप और 8300mAh बैटरी है। ये Android 15 पर MagicOS 9.0 के साथ चलता है। टैबलेट में 8GB RAM 128GB स्टोरेज 8MP रियर और 5MP सेल्फी कैमरा है। ये Wi-Fi Bluetooth 5.1 और क्वाड स्पीकर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं टैबलेट की बाकी डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Mon, 24 Mar 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    Honor Pad X9a को लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor Pad X9a को मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का ये लेटेस्ट टैबलेट 11.5-इंच LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। ये Wi-Fi और Bluetooth कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें Qualcomm का Snapdragon 685 चिप दिया गया है और इसमें 8,300mAh की बैटरी दी गई है। Honor Pad X9a Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता है। इसमें 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने अभी तक Honor Pad X9a की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन ये टैबलेट Honor मलेशिया की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। ये सिंगल Gray कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक, Pad X9a 8GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में बेचा जाएगा।

    Honor Pad X9a के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    नया Honor Pad X9a 11.5-इंच 2.5K (1,504x2,508 पिक्सल) LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। ये ऑक्टा-कोर Snapdragon 685 चिपसेट पर चलता है, जिसके साथ 8GB रैम दी गई है। दूसरे Android डिवाइसेज की तरह, हॉनर यूजर्स को 8GB अनयूज़्ड स्टोरेज को वर्चुअल RAM के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।

    फोटोग्राफी के लिए, Honor Pad X9a में ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा इस टैबलेट में दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है।

    Honor Pad X9a में 128GB तक स्टोरेज है। टैबलेट Wi-Fi और Bluetooth 5.1 कनेक्टिविटी ऑफर करता है और ये कंपनी के वायरलेस कीबोर्ड और स्टाइलस के साथ काम करता है। ये Android 15-बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता है।

    Honor Pad X9a को क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ लैस किया है। इसमें 8,300mAh की Li-ion बैटरी है, जो 35W पर चार्ज हो सकती है। कंपनी का दावा है कि ये टैबलेट स्टैंडबाय मोड में 70 दिनों तक की बैटरी लाइफ देता है। इसका मेजरमेंट 267.3x167x6.77mm है और वजन लगभग 475 ग्राम है।

    HONOR 200 Pro 5G पर है डिस्काउंट

    हॉनर से जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो अमेजन पर अभी HONOR 200 Pro 5G पर डिस्काउंट मिल रहा है। इसे 59,999 रुपये वाली MRP प्राइस की जगह 35,998 रुपये में 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही ग्राहक कुछ क्रेडिट कार्ड्स के साथ 1,500 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं। ये क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP+50MP+12MP कैमरा सेटअप के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें: लिस्ट हो गई अपडेट, अब इन Samsung स्मार्टफोन्स को भी मिलेंगे AI वाले कई नए फीचर्स; ये रहे नाम