Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic VS2 फोल्डेबल फोन, यहां जानें कीमत और फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 11:32 AM (IST)

    ऑनर ने अपने कस्टमर्स के लिए नया फोल्डेबल फोन यानी Honor Magic VS2 को लॉन्च किया है। बता दें कि इस डिवाइस को चीन में पेश किया गया है। Honor Magic VS2 कंपनी के पिछले फोल्डेबल फोन Honor Magic VS का सक्सेसर है। इस डिवाइस की कीमत लगभग 80000 रुपये हो सकती है। इस डिवाइस में आपको 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

    Hero Image
    Honor Magic VS2 फोल्डेबल फोन चीन में लॉन्च हो गया है

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी चीनी स्मार्टफोन कंपनी ऑनर ने चीन में अपने नए फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने फोल्डेबल पोर्टफोलियो को भी बढ़ाया है। Honor Magic VS2 स्मार्टफोन कंपनी के पिछले फोल्डेबल Honor Magic VS2 का सक्सेसर है, जिसे नवंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz OLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इस डिवाइस को स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर इस डिवाइस के लॉन्च की घोषणा की है।

    इस फोल्डेबल फोन के साथ कंपनी ने नई वॉच 4 प्रो भी लॉन्च की है। इस डिवाइस में स्टेनलेस स्टील बॉडी, LTPO AMOLED स्क्रीन और GPS सपोर्ट मिलता है।

    Honor Magic VS2 की कीमत

    • Honor Magic VS2 स्मार्टफोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6999 युआन यानी लगभग 80,000 रुपये होगी। वहीं इसके 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 7699 युआन यानी लगभग 88,000 रुपये होगी।
    • इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन - वेलवेट ब्लैक (फेदर फाइबर बैक), ग्लेशियर ब्लू (फेदर फाइबर बैक) और कोरल पर्पल (प्लेन लेदर बैक) में आएगा।
    • चीन में कस्टमर्स के लिए इस फोन का अब प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी शिपिंग 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
    • इस डिवाइस को आप ऑनर मॉल, प्रमुख अधिकृत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑनर एक्सपीरियंस स्टोर्स से खरीदा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें -भारत में इस दिन एंट्री करेगा OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन, यहां जानें डेट के साथ अन्य डिटेल्स

    Honor Magic VS2 के स्पेसिफिकेशन

    • Honor Magic VS2 में कस्टमर्स को 7.92-इंच LTPO OLED इंटरनल डिस्प्ले मिलता है जिसे फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है।
    • इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.43-इंच LTPO OLED एक्सटर्नल स्क्रीन भी दी गई है, जिसमें आपको फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।
    • इन डिवाइस में आपको अन्य फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें डिस्प्ले डॉल्बी विजन, आईमैक्स एन्हांस्ड सपोर्ट और टीयूवी रीनलैंड फ्लिकर-फ्री ऑथेन्टिकेशन शामिल है।
    • डिजाइन की बात करें तो इसमें ल्यूबन टाइटेनियम हिंज का उपयोग किया गया है, जिससे इसमें एक मजबूत फोल्डिंग सिस्टम और स्व-विकसित शील्ड स्टील एलीमेंट मिलता है।

    Honor Magic VS2 का कैमरा

    • इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 50MP मैन कैमरा,12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 20MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके अलाव इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
    • बैटरी की बात करें तो इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी यूनिट दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

    यह भी पढ़ें - अब Paytm पर मिलेगी QR Code आधारित मेट्रो टिकट, नई सुविधा के लिए DRMC के साथ की पार्टनरशिप